उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामला; जिला कोर्ट में दायर हुई नई एप्लीकेशन, व्यास जी के तहखाने की छत पर मुस्लिम समाज को जाने से रोकने की अपील - व्यास तहखाना मुस्लिम समाज याचिका

ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाना को लेकर कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. इसमें छत की मरम्मत करने के साथ ही ऊपर मुस्लिम समाज को जाने से रोकने की मांग भी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 3:13 PM IST

वाराणसी : ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाना को लेकर कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. 31 जनवरी से पूजा पाठ शुरू किए जाने के बाद तहखाने को लेकर दायर की गई इस नई याचिका में छत की मरम्मत करने के साथ ही ऊपर मुस्लिम समाज को रोकने की मांग भी की गई है.

इस एप्लीकेशन को दाखिल करने वाले रामप्रसाद सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि तहखाने की छत बड़ी ही जर्जर हालत में है. यहां पर पूजा-पाठ शुरू होने के बाद इसकी मरम्मत किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके नीचे पूजा पाठ लगातार जारी है और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस एप्लीकेशन में यह भी अपील की गई है कि तहखाने की छत काफी पुरानी, जर्जर है और कमजोर है, लेकिन इसके बाद में अनुमान इंतजामिया की तरफ से इस छत को गिराने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके लिए लोग ऊपर टहलते हैं और इसे गिराने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए इस स्थान पर लोगों को जाने से तत्काल रोका जाए और इसकी सुरक्षा की जाए एप्लीकेशन में खभों की मरम्मत तो छत के मरम्मत तत्काल कराए जाने की अपील की गई है. इस मामले में एप्लीकेशन के माध्यम से जिला अदालत को अवगत कराया गया था, जिस पर जिला अदालत अब सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में व्यासजी के उत्तराधिकारी को लेकर आज आएगा फैसला, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुरक्षित रखा था निर्णय

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: मालदा में भी खड़ा हुआ मंदिर-मस्जिद विवाद, अदीना मस्जिद में पुजारी ने किया पूजा का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details