ग्वालियर।मध्य प्रदेश में इन दिनों बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. एक बार फिर ग्वालियर के चिड़ियाघर से खुशखबरी आई है, बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं और अपनी मां के साथ हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार का दिन खुशियों के साथ शुरू हुआ, चिड़िया घर में तीन नये मेहमान आये हैं. जिन्हें यहां रह रही सफेद बाघिन मीरा ने जन्म दिया है. जन्म के बाद तीनों शावक स्वस्थ और सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जिनकी देखभाल चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा की जा रही है.
शावकों में दो का रंग सफेद
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के मुताबिक 'रविवार -सोमवार दरमियानी रात जन्मे तीनों शावकों में दो मीरा की तरह ही सफेद हैं. जबकि एक शावक का रंग पीला है." नये शावकों के जन्म के साथ ही ग्वालियर चिड़िया घर में शावकों की संख्या 9 हो चुकी है.'
चिड़ियाघर में बाघों की संख्या 12 हुई
अप्रैल के महीने में भी सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिनमें भी दो सफेद और एक का रंग पीला था. इसके बाद 39 दिन पहले भी चिड़ियाघर की बाघिन दुर्गा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इस तरह चिड़ियाघर में अब बाघों की संख्या 12 हो गई है. जिनमे 5 सफेद रंग के हैं.