मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के अटपटे अनमने चोर, बकरी चुराई, लेकिन कार छोड़कर क्यों भागे - GWALIOR UNIQUE THEFT

ग्वालियर में कार सवार बदमाशों ने एक बकरी की चोरी की. जब पुलिस ने पीछा किया तो चोर कार छोड़ बकरी को लेकर भाग गए.

GWALIOR UNIQUE THEFT
ग्वालियर में चोरों ने बकरी चुराई (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 8:47 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 9:38 PM IST

ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरों की सनक किस कदर बढ़ी हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि कभी चोर दीवार पर गालियां लिखकर जाते हैं, तो कहीं एसी में सो हो जाते हैं, हद तो तब हो गई जब हाल ही में कुछ कार सवार चोरों ने एक बकरी को चुराया. जब पुलिस उसके पीछे पड़ी तो अपनी कार जंगल के पास छोड़कर बकरी के साथ फरार हो गए.

मवेशी चरा रहा था फरियादी, तभी चोरों ने उठाई बकरी

दरअसल ग्वालियर में बकरी चोरी की यह अनोखी वारदात बेहट थाना क्षेत्र के चक दंगियापुरा गांव में हुई है. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्माने बताया कि "फरियादी मंगल सिंह गांव में बकरी पालन का काम करते हैं, हर दिन की तरह वे अपने बकरियों को चारा चराने के लिए खेतों की ओर ले गए थे. इसी बीच अचानक खेतों के पास एक सफेद कार आयी और उसमें से एक युवक ने एक बकरी को उठा कार से रफूचक्कर हो गया. उस कार में और भी लोग बैठे थे.

ग्वालियर में चोरों ने बकरी चुराई (ETV Bharat)

कार छोड़ बकरी के साथ भागे चोर

आंखों के सामने इस तरह से बकरी चोरी होती देख फरियादी मंगल सिंह ने शोर मचाया, तो जानकारी पुलिस को भी लगी. पुलिस ने तुरंत कार का पीछा शुरू कर दिया. ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि "वो पुलिस से बचने के लिए कार सवार चोरों ने अपनी गाड़ी जंगल की तरफ मोड़ दी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आगे जाकर रास्ता खत्म हो जाएगा. पकड़े जाने के डर से चोरों ने कार को रास्ते में ही छोड़ दिया, लेकिन वे बकरी को अपने साथ जंगल में लेकर फरार हो गए."

कार छोड़कर भागे चोर (ETV Bharat)

पुलिस ने कार को किया जब्त

फिलहाल पुलिस ने मौके से मिली कार को जब्त कर लिया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पता यह भी चला है कि पकड़ी गई कार ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले अनिल जादोन के नाम पर रजिस्टर बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 9, 2025, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details