मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवक को बंधक बनाना पड़ा भारी, काम अधिक और खाना कम देने पर किया मर्डर - Gwalior Murder For Food

ग्वालियर में 15 दिन पहले हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि काम ज्यादा और खाना कम मिलने से गुस्साए युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

TRIBAL YOUTH MURDERED OWNER
काम अधिक और खाना कम मिलने से परेशान मजदूर ने की मालिक की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:08 PM IST

बंधुआ मजदूर बनाने और घर ना जाने देने के डर से किया हत्या

ग्वालियर। जिला पुलिस ने हत्याकांड की घटना का खुलासा करते हुए एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया है. 17 अप्रैल की रात पान बीड़ी के खोखे में खून से सना एक शव बरामद किया गया था. पुलिस घटना की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. युवक पान-बीड़ी के खोखे पर काम करता था. आदिवासी युवक ने बताया कि उससे जबरन बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा था. जिससे वह काफी परेशान हो गया था.

बंधुआ मजदूरी कराई

युवक वीरम आदिवासी ने बताया कि 'उसे बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा था. वह शिवपुरी जिले में रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी का रहने वाला है. वह काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था. इसी बीच आमिर खान और उसके दोस्त इमरान खान ने उसे पकड़ लिया. मजदूरी और खाने का लालच देकर उसे अपने चाय बीड़ी के खोखे पर मजदूरी कराने के लिए ले गया. आमिर खान का खोखा मोहना कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे हाईवे पर था.

ये भी पढ़ें:

बागेश्वर बाबा की ऐसी भक्त! धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने कटनी से इंदौर पहुंची महिला, मिलने नहीं दिया तो काटी हाथ की नस

उज्जैन के दंडी सेवा आश्रम के आचार्य और सेवादार पर यौन शोषण का आरोप, बच्चों की शिकायत पर मामला दर्ज

काम अधिक और खाना कम

वीरम आदिवासी पान बीड़ी के खोखे पर काम करने लगा, लेकिन उसने बताया कि उससे बहुत अधिक काम करवाया जाता था और खाना कम दिया जाता था. जिससे वह परेशान हो गया था. उससे गाड़ी भी धुलवाई जाती थी. पुछताछ में पहले उसने हत्या की घटना से अपना कोई वास्ता नहीं बताया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो स्वीकारा कि उसने हत्या की. ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "वीरम अपने साथ हो रहे व्यवहार से परेशान था और उसे लगा कि ये लोग अब उसे वापस अपने घर नहीं जाने देंगे. उसके मन में कई तरह के डर बैठ गया था और कम खाना मिलने से भी परेशान था. उसने सोते हुए आमिर खान के सिर पर लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details