मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 2:06 PM IST

ETV Bharat / state

तांत्रिक का मायाजाल, शाही ठाठ बाट का ऐसा शौक, यजमानों के घर फ्लाइट से जाता था पूजा पाठ करने - gwalior transfer tantrik Expose

शातिर नटवरलाल कथित तांत्रिक पुष्पेंद्र दीक्षित की करतूतें एक के बाद एक सामने आ रही हैं. शाही ठाठ बाट का शौकीन अपने यजमानों के यहां पूजा पाठ करने फ्लाइट से जाता था. वह केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर जालसाजी कर रहा था.

GWALIOR TRANSFER TANTRIK EXPOSE
केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर करता था ठगी (ETV Bharat)

ग्वालियर:खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए बताकर ठगी करने वाला शातिर ठग और कथित तांत्रिक पुष्पेंद्र दीक्षित उर्फ पुष्पेंद्र शर्मा पुलिस की गिरफ्त में है. पुष्पेंद्र दीक्षित से पूछताछ में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा उर्फ पुष्पेंद्र दीक्षित ने सीआरपीएफ में भी कुछ अपने लोगों के ट्रांसफर के लिए जुगाड़ बैठाई थी, पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक पुष्पेंद्र के यजमान देश भर में फैले हुए हैं.

कथित तांत्रिक पुष्पेंद्र को लेकर हुए बड़े खुलासे (ETV Bharat)

फ्लाइट से जाता था यजमानों के घर
पुष्पेंद्र शर्मा हवाई यात्रा करके बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली तथा देश के कई शहरों में गया है. यहां वह अपने यजमानों के यहां शानों शौकत से ठहरता था और पूजा करने का नाम पर आडंबर (दिखावा) करता था. इसके मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली जा रही है, जिसमें कुछ और बडे़ लोगों के साथ इसके संपर्कों के बारे में खुलासा हो सकता है. आरोपी महानगरों की यात्रा के दौरान किन-किन लोगों के यहां ठहरा है इसकी भी जानकारी ली जा रही है. एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि, ''आने वाले समय में मोबाइल डिटेल निकालने के बाद एक बार फिर तांत्रिक की रिमांड ली जाएगी.''

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कथित तांत्रिक पुष्पेंद्र दीक्षित (ETV Bharat)

Also Read:

पुलिस का ट्रांसफर कराने वाला तांत्रिक बाबा, फोन सुन DGP उलझे तो मंत्री PA का नाम चेक करने लगे

साइबर महाठगी के बढ़े 7200% चांस, अलर्ट हुई मोहन सरकार का इन शहरों में थाना और लैब बनाने का ऐलान

ठगों के निशाने पर नए नवेले मंत्री, फोन कर रामनिवास रावत से मांगे 5 लाख, यूं हुआ खुलासा

मंत्री का पीए बनकर डीजीपी को किये मैसेज
आरोपी के बारे में खुलासा हुआ है कि वह केंद्रीय मंत्रियों के साथ धार्मिक वेशभूषा में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रसूख दिखाता था. 10वीं तक पढ़ा आरोपी खुद को मंत्री का पीए बताकर अधिकारियों के ट्रांसफर कराने की बात कहता था. उसने जुलाई 2024 में शिवपुरी और गुना के दो टीआई विनय यादव, पंकज त्यागी को भिंड और ग्वालियर ट्रांसफर कराने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए जयकिशन बनकर डीजीपी मध्यप्रदेश को मैसेज किए थे. लेकिन वह पुलिस के शक के दायरे में आ गया और उसका पर्दाफाश हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details