हैदराबाद: स्वदेशी दोपहिया निर्माता कंपनी TVS Motor Company ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिल TVS Ronin का Festive Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह स्पेशल एडिशन रोनिन बाइक के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित है. इसमें नया मिडनाइट ब्लू कलर है, जो फ्यूल टैंक से साइड पैनल तक फैली फ्लोरोसेंट ग्रीन रंग की पट्टी के साथ खूबसूरती से कंट्रास्ट करता है.
एक और डिज़ाइन एलिमेंट्स जो TVS Ronin Festive Edition को स्टैंडर्ड Ronin से अलग करता है, वह है ब्लैक-आउट फ्लाई स्क्रीन जो एलईडी हेडलाइट के ऊपर स्थित है. यह ब्लैक-आउट फ्लाई स्क्रीन बाइक के लुक को बेहतर करने के साथ-साथ हाई स्पीड पर पर बाइक चलाते समय सामने की ओर से आने वाली हवा को रोकने में भी मदद करती है.
इन विजुअल अंतरों के अलावा, मोटरसाइकिल यांत्रिक रूप से बाकी वेरिएंट के समान ही रखी गई है और इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. TVS Ronin में 225.9cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 20.1 बीएचपी की पावर और 19.93 एनएम टॉर्क बनाता है और इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
बाइक के फ्रेम को यूएसडी फोर्क और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है. इस रंग की बाइक में गोल्ड कलर का फोर्क इसकी विजुअल अपील को और भी बढ़ा देता है. फीचर्स की बात करें तो TVS Ronin में एडजस्टेबल लीवर, ऑल-एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिंगल-पॉड एलसीडी दिया गया है.
इस मोटरसाइकिल में दो ABS मोड भी दिए गए हैं, जिसमें अर्बन और रेन शामिल हैं. ABS की बात करें तो इस टॉप-स्पेक TVS Ronin में डुअल-चैनल ABS मौजूद है, जबकि बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. TVS Ronin Festive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपये है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.
TVS Ronin की कीमत में हुई कटौती
इसके अलावा त्यौहारी सीजन के ऑफर के तहत TVS Ronin की कीमत में कटौती की गई है. Ronin SS, जो कि बेस वेरिएंट है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये हो गई है. इससे यह 14,000 रुपये सस्ता हो गया है. ध्यान रहे कि कीमत में यह कटौती सिर्फ़ बेस वेरिएंट पर ही लागू है.