ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश जब पैसे नहीं निकाल पाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए, तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलवाया. प्रशासन के मुताबिक एटीएम में करीब 6-7 लाख रुपए थे, जो चोरी हो गई हैं.
आधी रात ATM उखाड़कर ले गए बदमाश
घटना ग्वालियर जिले के डबरा के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम की है. ठिठुरती ठंड में जब शहरवासी अपने कंबल और रजाई ताने सो रहे थे. इसी बीच बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात कुछ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछोर तिराहे पर चोरी के इरादे से आए बदमाश एसबीआई का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए. जबकि जहां घटना हुई, वह जगह डबरा का प्रमुख तिराहा है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और कारोबारी आते हैं. इतना ही नहीं पुलिस भी नियमित तौर पर गस्त करती है. इसके बाद भी बदमाश इस घटना को अंजाम देने में सफल हो गए.