ग्वालियर.शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में इन दिनों दहशत का माहौल है. रात होते ही लोगों को यहां अनजाना डर सताने लगता है, क्योंकि देर रात जब कुछ लोग नींद में होते हैं या सोने की कोशिश कर रहे होते हैं तो अचानक घर की डोर बैल जोरों से बजने लगती है. जब बाहर जाकर देखा जाता है तो गेट पर कोई नहीं मिलता. ऐसी घटनाएं किसी एक के साथ नहीं बल्कि चंदन नगर के कई रहवासियों के साथ घटीं.
फिर सीसीटीवी में नजर आई संदिग्घ युवती
शुरुआत में कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे थे, इसी बीच एक रहवासी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवती नजर आई. यही युवती देर रात लोगों के घरों पर जाकर घंटी बजा रही थी. आधी रात को युवती की इस अजीबोगरीब हरकत से लोग बुरी तरह परेशान होने लगे थे. यही युवती आधी रात के बाद गहरी नींद के आगोश में सो रहे लोगों के घरों की डोर बेल बजाती और फिर भाग जाती है. फिलहाल अज्ञात युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी लोगों ने पुलिस को सौंपा है.