ग्वालियर। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगी. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 2014 में हम 29 में से 27 सीटे जीते थे. 2019 में 28 सीटे जीते थे और 2024 में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, इस तैयारी में हम लगे हुए हैं.''
अबकी बार 29 सीटें जीतेंगे
गौरतलब है कि बीती रात निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें उनका स्वागत किया. उसके बाद और निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि लोकसभा में अबकी बार मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है.