ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच है. जिसको लेकर बीसीसीआई और एमपीसीए ने तैयारियां कर ली हैं. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें मुख्य मुकाबले से पहले गुरुवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची.
पहले बांग्लादेश की टीम ने बहाया पसीना
बीसीसीआई ने दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के अभ्यास का समय अलग-अलग तय किया है. होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा के साथ दोपहर 2 बजे बांग्लादेश की टीम कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो के साथ फील्ड में पहुंची और वार्मिंग रनिंग के बाद टीम ने करीब एक घंटे तक मैच के लिए नेट प्रैक्टिस की. इसके बाद दोपहर 4 बजे टीम पवेलियन से वापस होटल रवाना हो गई.
प्रैक्टिस से पहले भारतीय टीम ने की रनिंग
इधर तय शेड्यूल के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम कोच गौतम गंभीर और कैप्टन सूर्य कुमार यादव के साथ शाम 5 बजे शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. जहां फील्ड पर पहुंचते ही भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट ग्राउंड पर ही रनिंग कराई. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने बैटिंग, बोलिंग और कैच पकड़ने की प्रैक्टिस की. हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, जितेन शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर फील्ड पर पसीना बहाया.
दो दिन और टीमें करेंगी ग्राउंड पर अभ्यास