मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के हवाला से जुड़े तार, 15 लाख से ज्यादा बरामद - Gwalior Online Fraud 51 Lakh case - GWALIOR ONLINE FRAUD 51 LAKH CASE

ग्वालियर में बीते दिनों एक रिटायर्ड शिक्षिका को डिजिटली बंदी बनाकर 51 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी. इस मामले में रविवार को एक और आरोपी को राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुकें हैं. इस पूरे मामले के तार देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेश से भी जुड़े हैं.

GWALIOR ONLINE FRAUD 51 LAKH CASE
ग्वालियर ऑनलाइन 51 लाख ठगी मामले में एक और गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 9:17 PM IST

ग्वालियर। रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर के साथ नकली सीबीआई अधिकारी बनकर और उन्हें डिजिटली बंदी बनाकर 51 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ठगों के तार देश के विभिन्न राज्यों से लेकर विदेश तक फैले हुए हैं.

ग्वालियर साइबर ठगी मामले में हवाला कारोबारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

गिरफ्त में आया आरोपी हवाला कारोबारी

नौवें जिस आरोपी को पकड़ा गया है, वह राजस्थान के सीकर में हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. इसका नाम कानजी भाई राजपूत बताया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 15 लाख 66 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. यह आरोपी मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और वर्तमान में सीकर में रहकर साइबर फ्रॉड के पैसे को हवाला के माध्यम से कमीशन लेकर आगे भेजने का काम करता है. आरोपी से लाखों की राशि बरामद की गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के कारण वह इस राशि को आगे नहीं ट्रांसफर कर पाया था.

आरोपी से पूछताछ जारी

इस मामले में पूर्व में छत्तीसगढ़ के भिलाई से मुख्य आरोपी कुणाल जायसवाल की गिरफ्तारी हुई थी. अभी तक इस मामले में चार राज्यों से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हवाला कारोबारी द्वारा पैसा कब और किस-किस को कहां भेजा है, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. पूर्व में एक गिरफ्तार आरोपी से 50 हजार रुपए भी बराबर किए गए थे.

यहां पढ़ें...

रिटायर्ड शिक्षिका से 51 लाख की ऑनलाइन ठगी के तार यूएई से जुड़े, पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा मास्टरमाइंड

ग्वालियर में फेक ऑफिसर्स का साइबर जाल, ठग रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ऐंठ रहे 51लाख रुपये

अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी है ये

सीकर से पकड़े गए बदमाश के कब्जे से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई है. जिन लोगों की इस मामले में अब तक गिरफ्तारी हुई है. उनमें कुणाल जायसवाल मीर मुदस्सर अक्षय बागड़िया कुणाल कोष्टी मणि शंकर बिश्नोई प्रदीप बिश्नोई विकास बिश्नोई सुनील बिश्नोई और अब कानजी भाई राजपूत भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details