मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जो कभी डकैतों का गढ़ था, अब वहां अडानी-अंबानी निवेश के लिए खोलेंगे खजाना, पहुंचेंगे 1100 मेहमान - GWALIOR REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE - GWALIOR REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE

ग्वालियर में बुधवार 28 अगस्त को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने अडानी और रिलायंस समूह समेत उद्योग जगत के कई बड़े दिग्गज ग्वालियर आ रहे हैं. इनकी आवभगत और सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तत्पर और सजग नजर आ रही है. कार्यक्रम से लेकर ग्वालियर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

GWALIOR REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 7:55 AM IST

ग्वालियर:मध्य प्रदेशमें होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर प्रशासन लगभग पूरी तरह तैयार है. साथ ही साथ पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने जा रहे समिट के लिए ग्वालियर का ज्यादातर हिस्सा छावनी में बदल दिया गया है. तो वहीं देश-विदेश से आने वाले डेलीगेट्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें छोटी से छोटी समस्या का सामना न करना पड़े इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर कड़ी सुरक्षा (ETV Bharat)

ड्यूटी स्टाफ को दिए गए हैं विशेष निर्देश
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे हैं ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि, ''यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉन्क्लेव है जिसमें हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी डेलीगेट्स आ रहे हैं. इसलिए हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा कि उन्हें बहुत ही आराम और समय पर आयोजन स्थल में प्रवेश कराया जा सके.'' आईजी सक्सेना ने बताया कि, ''इस आयोजन से जुड़े समस्त स्टाफ को इस बात के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी आमंत्रित मेहमानों के साथ साथ कार्यक्रम में आने वालों के साथ विनम्र व्यवहार रखें.''

अतिथियों के लिए ग्वालियर भ्रमण की विशेष व्यवस्था
यह सभी जानते हैं कि ग्वालियर के इतिहास और पर्यटन से समृद्ध क्षेत्र है ऐसे में यहां आने वाले डेलीगेट्स भी है इस क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने की इच्छा रखते हैं. जिनको लेकर भी विशेष व्यवस्था पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई है. IG के मुताबिक यदि कोई गेस्ट शहर के इन स्थलों पर जाने की इच्छा दर्शाता है तो उनके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी. शहर के विशिष्ट स्थानों पर तो पुलिस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही ऐसे लाइजिनिंग अफसर नियुक्त किए गए हैं जिन्हें स्थानीय भौगोलिक और ऐतिहासिक स्थिति का अच्छा ज्ञान है उन्हें भी विशिष्ट अतिथियों के साथ भेजा जाएगा."

कॉन्क्लेव को लेकर तैयारियां पूरी (ETV Bharat)

1100 उद्योगपतियों को किया गया है आमंत्रित
वहीं, प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, ''प्रशासन की लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है, इस कॉन्क्लेव में करीब 1100 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, और डेलीगेट्स भी ख़ास सेगमेंट के लिए साथ रहेंगे. सभी को आमंत्रित कर दिया गया है और एक सकारात्मक रेस्पॉन्स अब तक मिला है, बल्कि ज़्यादा लोग आने की इच्छा जता रहे हैं. आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, कई सीनियर अधिकारी कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश सरकार का पूरा रिप्रेज़नटेंशन यहां होने जा रहा है.''

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की (ETV Bharat)

आने वालों की फेहरिस्त लंबी है
कलेक्टर चौहान ने बताया कि, ''इस कॉन्क्लेव में देश के बड़े उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं. जिनमें अडानी ग्रुप के इंडस्ट्री रिप्रजेंटेटिव आ रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़, बाटा से सीनियर पर्सन आ रहे हैं. देश के कई बड़े समूह इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आ रहे हैं जिसकी फेहरिस्त काफी लंबी है.''

फैसिलिटेटर की भूमिका में पुलिस
ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह का कहना है कि, ''यह बहुत ही प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है, जिसकी समीक्षा के लिए खुद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए दो बार निर्देश दिए हैं. मूलतः इस आयोजन में पुलिस की भूमिका सुविधाप्रदायक की है. जो भी आमंत्रित गेस्ट आ रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात की पूरी व्यवस्था पुलिस द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए किसी को परेशानी न हो इसके लिए भी अलग से डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. वेन्यू पर प्रवेश एंट्री पास के आधार पर ही दिया गया है.'' साथ ही बताया कि यह एक बड़ा आयोजन है जिसमें सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए इतने सारे वीआईपी को देखते हुए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जा रही है जिनकी अपनी जिम्मेदारियां रहेंगी.

Also Read:

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का होगा तगड़ा असर, धाकड़ अन्दाज में एंट्री करेगी ये इंडस्ट्री, मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के संकेत

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी, क्या पूरी होगी अब मध्य प्रदेश के इन दो मंत्रियों की कही बात

मध्यप्रदेश में बड़े निवेशकों को आने की राह दिखाएंगे ग्वालियर-चंबल के उद्योगपति, मुख्यमंत्री ने बताई रणनीति

भोपाल में होगा ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन
एमपी में औद्योगिक विकास को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव प्रयत्नशील हैं. उन्होंने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जल्द ही भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले उज्जैन और फिर जबलपुर के बाद 28 अगस्त को ग्वालियर में इंडस्ट्रीज कान्क्लेव होने जा रहा है. इसमें 22 औद्योगिक ईकाईयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोपाल में फरवरी 2025 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव रीवा और सागर में भी होगा.

भोपाल में बनेगा डायपर का कच्चा माल, 125 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के अचारपुरा में ओबीटी ग्रुप और जर्मनी की कंपनी के संयुक्त उपक्रम का भूमिपूजन किया. इसमें लगभग 125 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके तहत एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया जा रहा है, जो पहले भारत में कहीं नहीं बनता था. बच्चों के डायपर के लिए आवश्यक सामग्री जो आमतौर पर चीन से आयात की जाती थी, अब भारत में निर्मित होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''उद्योग केवल उद्योगपति के लिए नहीं होता, बल्कि जहां भी उद्योग लगता है, वहां रोजगार के अवसर सृजित होते हैं, राज्य सरकार को राजस्व मिलता है और देश-दुनिया में हमारे राज्य की साख बनती है.''

Last Updated : Aug 28, 2024, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details