ग्वालियर:मध्य प्रदेशमें होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर प्रशासन लगभग पूरी तरह तैयार है. साथ ही साथ पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने जा रहे समिट के लिए ग्वालियर का ज्यादातर हिस्सा छावनी में बदल दिया गया है. तो वहीं देश-विदेश से आने वाले डेलीगेट्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें छोटी से छोटी समस्या का सामना न करना पड़े इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ड्यूटी स्टाफ को दिए गए हैं विशेष निर्देश
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे हैं ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि, ''यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉन्क्लेव है जिसमें हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी डेलीगेट्स आ रहे हैं. इसलिए हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा कि उन्हें बहुत ही आराम और समय पर आयोजन स्थल में प्रवेश कराया जा सके.'' आईजी सक्सेना ने बताया कि, ''इस आयोजन से जुड़े समस्त स्टाफ को इस बात के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी आमंत्रित मेहमानों के साथ साथ कार्यक्रम में आने वालों के साथ विनम्र व्यवहार रखें.''
अतिथियों के लिए ग्वालियर भ्रमण की विशेष व्यवस्था
यह सभी जानते हैं कि ग्वालियर के इतिहास और पर्यटन से समृद्ध क्षेत्र है ऐसे में यहां आने वाले डेलीगेट्स भी है इस क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने की इच्छा रखते हैं. जिनको लेकर भी विशेष व्यवस्था पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई है. IG के मुताबिक यदि कोई गेस्ट शहर के इन स्थलों पर जाने की इच्छा दर्शाता है तो उनके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी. शहर के विशिष्ट स्थानों पर तो पुलिस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही ऐसे लाइजिनिंग अफसर नियुक्त किए गए हैं जिन्हें स्थानीय भौगोलिक और ऐतिहासिक स्थिति का अच्छा ज्ञान है उन्हें भी विशिष्ट अतिथियों के साथ भेजा जाएगा."
1100 उद्योगपतियों को किया गया है आमंत्रित
वहीं, प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, ''प्रशासन की लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है, इस कॉन्क्लेव में करीब 1100 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, और डेलीगेट्स भी ख़ास सेगमेंट के लिए साथ रहेंगे. सभी को आमंत्रित कर दिया गया है और एक सकारात्मक रेस्पॉन्स अब तक मिला है, बल्कि ज़्यादा लोग आने की इच्छा जता रहे हैं. आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, कई सीनियर अधिकारी कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश सरकार का पूरा रिप्रेज़नटेंशन यहां होने जा रहा है.''
आने वालों की फेहरिस्त लंबी है
कलेक्टर चौहान ने बताया कि, ''इस कॉन्क्लेव में देश के बड़े उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं. जिनमें अडानी ग्रुप के इंडस्ट्री रिप्रजेंटेटिव आ रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़, बाटा से सीनियर पर्सन आ रहे हैं. देश के कई बड़े समूह इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आ रहे हैं जिसकी फेहरिस्त काफी लंबी है.''
फैसिलिटेटर की भूमिका में पुलिस
ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह का कहना है कि, ''यह बहुत ही प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है, जिसकी समीक्षा के लिए खुद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए दो बार निर्देश दिए हैं. मूलतः इस आयोजन में पुलिस की भूमिका सुविधाप्रदायक की है. जो भी आमंत्रित गेस्ट आ रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात की पूरी व्यवस्था पुलिस द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए किसी को परेशानी न हो इसके लिए भी अलग से डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. वेन्यू पर प्रवेश एंट्री पास के आधार पर ही दिया गया है.'' साथ ही बताया कि यह एक बड़ा आयोजन है जिसमें सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए इतने सारे वीआईपी को देखते हुए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जा रही है जिनकी अपनी जिम्मेदारियां रहेंगी.