मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौन हैं चित्रांगदा जिन्हे सिंधिया ने कहा मां नहीं रहीं, अंतिम संस्कार में ज्योतिरादित्य के साथ होंगी - Who Is Chitrangada Raje Scindia - WHO IS CHITRANGADA RAJE SCINDIA

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर के राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया. आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में माधवी राजे की बेटी राजकुमारी चित्रांगदा राजे सिंधिया भी शामिल होंगी. बता दें कि राजकुमारी चित्रांगदा, माधवी राजे और स्व. माधवराव सिंधिया की पहली संतान हैं. वह लाइम लाइट से दूर रहती हैं, इसलिए लोग उन्हें कम ही जानते हैं.

Who Is Chitrangada Raje Scindia
मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राजकुमारी चित्रांगदा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 16, 2024, 11:58 AM IST

Madhvi Raje Scindia Funeral Today: सिंधिया राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उनका इलाज पिछले तीन महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा. इस दौरान उनके नाते रिश्तेदारों के साथ-साथ हिंदुस्तान और विदेशों के भी राजघराने और जानीमानी हस्तियां मौजूद रहेंगी. सिंधिया राजवंश की राजकुमारी चित्रांगदा भी मौजूद रहेंगी. हालांकि आज भी कई लोग उनके बारे में जानते तक नहीं है. वह दिवंगत माधवी राजे और स्व. माधवराव सिंधिया की बेटी हैं.

कश्मीर के जामवाल घराने में हुई है चित्रांगदा की शादी (Etv Bharat)

माधवीराजे और माधवराव की पहली संतान हैं चित्रांगदा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो सभी जानते हैं लेकिन माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया की एक बेटी भी है. जिसके बारे में ज़्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. भले ही माधवराव और माधवी राजे सिंधिया को ज्योतिरादित्य के रूप में 1971 में सिंधिया राजवंश का वारिस मिला, लेकिन उससे पहले सिंधिया दंपती के घर जिस पहली संतान ने जन्म लिया था वह राजकुमारी चित्रांगदा राजे सिंधिया थी. वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बहन हैं, उनका जन्म 14 फरवरी 1967 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था.

कश्मीर के जामवाल घराने की बहू हैं राजकुमारी

सिंधिया राज परिवार की बेटी चित्रांगदा का लालन-पालन बड़े ही सामान्य तरीके से हुआ. शुरुआती पढ़ाई देहरादून के वेल्हमस गर्ल्स स्कूल से हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कुछ सालों तक दिल्ली में भी रहीं. इसके बाद बड़े ही धूम धाम से उनका विवाह जम्मू कश्मीर के जमवाल राजघराने में तय हुआ. सन 1987 में युवराज विक्रमादित्य सिंह के साथ उन्होंने शादी की. चित्रांगदा की दो संतानें हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी है. कुछ सालों तक जम्मू में रहने के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं. आज वे होटल बिजनिस चलती हैं और दो बड़े होटलों की मालकिन है, उनके दोनों होटल हिमाचल में स्थित हैं.

राजकुमारी चित्रांगदा की बचपन की तस्वीर (Etv Bharat)

Also Read:

आज ग्वालियर में होगा राजमाता का अंतिम संस्कार, रानी महल में रखी जाएगी पार्थिव देह, सिंधिया देंगे मुखाग्नि - Madhavi Raje Funeral In Gwalior

कभी इंदिरा गांधी से थी सिंधिया राजपरिवार की करीबियां, बेटे की हार की टीस ने बदले थे कांग्रेस से रिश्ते - Scindia Family Close Indira Gandhi

सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति

अंतिम समय में मां के पास थीं चित्रांगदा राजे

जानकारों के मुताबिक चित्रांगदा राजे सिंधिया बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अपनी मां माधवी राजे सिंधिया के पास ही थी और जिस समय उन्होंने अंतिम सांस ली उस दौरान वे अपने भाई ज्योतिरादित्य के साथ अस्पताल में ही मौजूद थीं. और अब पार्थिव देह के साथ ही ग्वालियर पहुंचेंगी और अंतिम संस्कर में शामिल होंगी.

Last Updated : May 16, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details