Madhvi Raje Scindia Funeral Today: सिंधिया राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उनका इलाज पिछले तीन महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा. इस दौरान उनके नाते रिश्तेदारों के साथ-साथ हिंदुस्तान और विदेशों के भी राजघराने और जानीमानी हस्तियां मौजूद रहेंगी. सिंधिया राजवंश की राजकुमारी चित्रांगदा भी मौजूद रहेंगी. हालांकि आज भी कई लोग उनके बारे में जानते तक नहीं है. वह दिवंगत माधवी राजे और स्व. माधवराव सिंधिया की बेटी हैं.
माधवीराजे और माधवराव की पहली संतान हैं चित्रांगदा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो सभी जानते हैं लेकिन माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया की एक बेटी भी है. जिसके बारे में ज़्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. भले ही माधवराव और माधवी राजे सिंधिया को ज्योतिरादित्य के रूप में 1971 में सिंधिया राजवंश का वारिस मिला, लेकिन उससे पहले सिंधिया दंपती के घर जिस पहली संतान ने जन्म लिया था वह राजकुमारी चित्रांगदा राजे सिंधिया थी. वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बहन हैं, उनका जन्म 14 फरवरी 1967 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था.
कश्मीर के जामवाल घराने की बहू हैं राजकुमारी
सिंधिया राज परिवार की बेटी चित्रांगदा का लालन-पालन बड़े ही सामान्य तरीके से हुआ. शुरुआती पढ़ाई देहरादून के वेल्हमस गर्ल्स स्कूल से हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कुछ सालों तक दिल्ली में भी रहीं. इसके बाद बड़े ही धूम धाम से उनका विवाह जम्मू कश्मीर के जमवाल राजघराने में तय हुआ. सन 1987 में युवराज विक्रमादित्य सिंह के साथ उन्होंने शादी की. चित्रांगदा की दो संतानें हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी है. कुछ सालों तक जम्मू में रहने के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं. आज वे होटल बिजनिस चलती हैं और दो बड़े होटलों की मालकिन है, उनके दोनों होटल हिमाचल में स्थित हैं.
Also Read: |