ग्वालियर:कभी रेहड़ी पर नाश्ता करते हैं तो कभी नालों में सफाई करते तो कभी ट्रांसफॉर्मर पर पेड़ों की बेल हटाते मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आए और उन्होंने वहां खाने का स्वाद भी चखा.
आलू की सब्जी में आलू नदारद
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने क्षेत्र में डीआरपी लाइन स्थित सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे बच्चों से बात करते-करते मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखने भी पहुंचे. इसके बाद वे यहां खाना खाने बैठ गये. जब मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्टाफ ने उन्हें भोजन परोसा तो आलू की सब्जी में केवल पानी ही नज़र आया. इस बार ख़ुद मंत्रीजी सब्ज़ी के बर्तन में आलू का टुकड़ा खोजने में जुट गये, लेकिन उन्हें बर्तन में एक भी आलू का टुकड़ा नहीं मिला. साथ ही दाल की गुणवत्ता को लेकर भी हैरान रह गए, क्योंकि पानी की तरह पतली दाल बच्चों को परोसे जा रही थी.
ये भी पढ़ें: |