मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन दोस्त से मिलने गया युवक बना बंधक, आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर की ऐसी मांग - GWALIOR ONLINE FRIEND HOSTAGE

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद मिलने पहुंचे युवक को बंधक बनाया. उसके साथ मारपीट की और फिरौती मांगा.

GWALIOR ONLINE FRIEND HOSTAGE
ऑनलाइन दोस्त को बंधक बना मांगी फिरौती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 8:09 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 8:20 PM IST

ग्वालियर:सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती करना मुरैना के एक युवक को भारी पड़ गया. युवक को ग्वालियर बुलाकर बंधक बनाया गया और उससे फिरौती मांगी गई. इतना ही नहीं कमरे में बंद कर कपड़े उतार उसके साथ मारपीट की गई और अश्लील वीडियो भी बनाए गए. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

5 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

दरअसल, कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ की ग्वालियर किला गेट निवासी निर्मल राय से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद निर्मल ने उसे मिलने ग्वालियर बुलाया. जहां निर्मल प्रदीप को किला गेट स्थित अपने घर ले गया. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसके दोस्त आमिर खान, राहुल और जसपाल सिंह ने वहां पहुंचकर गन प्वाइंट पर प्रदीप को बंधक बना लिया.

फिरौती मांगने के आरोप में 3 गिरफ्तार (ETV Bharat)

एएसपी निरजंन शर्मा ने बताया कि "आरोपियों ने युवक को कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतार दिए. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिए और फिर युवक के परिजन से फिरौती मांगी. परिजन के शिकायत के आधार पर 5 लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."

50 हजार रुपए की मांगी गई फिरौती

इस मामले को लेकर बताया गया कि करीब 3 घंटे तक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों ने युवक से एक्सीडेंट होने के बात कह कर मामले को रफा-दफा करने के लिए परिजन से 1 हजार रुपए मांगने को कहा. इसके लिए निर्मल ने एक क्यूआर कोड दिया था. जब प्रदीप इसके लिए राजी हो गया तो आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई और फिर 10 हजार, 25 हजार और आखिरी में 50 हजार की मांग करने लगे.

प्रदीप द्वारा लगातार पैसों की मांग करने पर परिजन को शक हुआ तो उन्होंने जांच शुरू की. वहीं, आरोपियों को भी जब पकड़े जाने की आशंका हुई तो सभी फरार हो गए. जिसके बाद प्रदीप ने थाने में पूरी बात बताई. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 24, 2025, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details