ग्वालियर। चंबल अंचल के लोगों को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एक और तोहफा दिया है. जल्द ही ग्वालियर और मुंबई के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है, यह डायरेक्ट फ्लाइट होगी. इस नई हवाई सेवा की सौगात से चंबल अंचल के लोगों का मुंबई जाना अब और आसान हो जाएगा.
उद्धाटन के पहले एक और सौगात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबसे उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी संभाली है तब से देश में हवाई सेवाओं में लगातार विस्तार होता जा रहा है. देश में दोगुने एयरपोर्ट, एयर कनेक्टिविटी समेत फ्लाइट की कीमतों को कम करने से आम आदमी के लिये भी अब हवाई यात्रा आसान कर दी है. ग्वालियर में भी आलीशान एयरपोर्ट बनकर तैयार है, इसका उद्घाटन हो उससे पहले ही एक और सौगात केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल को दे दी है. हवाई यात्राओं में विस्तार करते हुए कुछ ही दिनों में ग्वालियर और मुंबई के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है.