मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में आधी रात को युवक को गोली से उड़ाया, सुबह रोड पर डेडबॉडी देखकर फैली सनसनी - gwalior youth murder - GWALIOR YOUTH MURDER

ग्वालियर में गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह जब लोगों ने उसकी डेडबॉडी रास्ते में पड़ी देखी तो पुलिस को सूचित किया. हत्यारों का फिलहाल सुराग नहीं लगा है.

GWALIOR YOUTH MURDER
ग्वालियर में आधी रात को युवक की हत्या से सनसनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:34 PM IST

ग्वालियर। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह जब लोगों ने मंदिर के सामने युवक की लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह युवक भानु उर्फ मन्नत छारी था, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. पूर्व में भानु उर्फ मन्नत छारी पान पत्ते की गोठ में ही रहता था. साल भर पहले उसके परिवार ने यह मकान बेच दिया था और गुढा़ गुड़ी के नाके पर रहने चले गए थे.

ग्वालियर में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)

जान-पहचान वालों से पुलिस की पूछताछ जारी

बताया जाता है कि मन्नत उर्फ भानु छारी रात को कब घर से निकला और पान पत्ते की गोठ कैसे पहुंचा, इसकी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही उसके दोस्त और दुश्मनों के बारे में भी जानकारी ले रही है. युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर जानकारी हासिल की जा रही है कि वह अपने अंतिम समय में किसके संपर्क में था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों से भी पुलिस बात कर रही है. दो दिन से युवक की किससे बात हुई और किस-किससे मिला, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.

ALSO READ:

लकवा ग्रस्त मां की हत्या कर दफनाया शव, परफेक्ट क्राइम कर बेटा खुश! लेकिन कानून के हाथ भी लंबे होते हैं

खेत पर सो रहे किसान का पहले गला काटा फिर उसी के खेत में शव दफनाया, मंदसौर में दिल दहला देने वाली घटना

गोली मारने वालों का सुराग नहीं लगा

सीएसपी आयुष गुप्ता का कहना है कि अभी हत्यारों के बारे में सुराग नहीं लगा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतक के परिचितों से पूरी जानकारी पुलिस ले रही है. बता दें कि एक दिन पहले गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में भी मजदूर का कत्ल किया गया था. इस घटना में भी नजदीकियों का हाथ हो सकता है, ऐसी पुलिस को आशंका है. दो दिन में दो मर्डर होने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details