ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की है. ग्वालियर में सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा," इस देश की जनता दिग्विजय सिंह की प्रमाणिकता पर कितना भरोसा करती है?, जो व्यक्ति अपनी बेटर हाफ (अर्धांगिनी) का नहीं हुआ, वह किसका हो सकता है? जनता का तो कभी नहीं हो सकता.''
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष से जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह द्वारा सदस्यता अभियान पर लगाए गए आरोप पर सवाल किए तो उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसा. गौरतलब है कि गुना में एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के इस अभियान को लेकर कहा कि लोभ लालच देकर लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है.
बीजेपी ने जोड़े 2 करोड़ सदस्य
सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा, '' सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रथम चरण के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 2 करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर राजनैतिक दलों के सदस्यों का रिकॉर्ड बना दिया है. मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में मिस्ड कॉल के जरिए 1 करोड़ 03 लाख 27 हजार 451 सदस्य और डायरेक्ट फॉर्म भरकर 95 लाख 83 हजार 927 सदस्य फॉर्म भरकर बने हैं.