मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोती मस्जिद में बांग्लादेशी टीम नहीं कर सकी नमाज अदा, ये कारण आया सामने - INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH - INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ग्वालियर की मोती मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने की तैयारी में थी. अचानक सुरक्षा कारणों से इसे रद्द करना पड़ा.

INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH
ग्वालियर मोती मस्जिद में बांग्लादेशी टीम का दौरा अचानक रद्द (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 9:20 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर में 6 अक्टूबर रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच होगा. बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में है. बांग्लादेश की टीम शहर के फूलबाग इलाके में स्थित मोती मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करना चाह रही थी. लेकिन प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बांग्लादेशी टीम को मोती मस्जिद जाने से इंकार कर दिया. इस प्रकार शुक्रवार को बांग्लादेशी टीम मोती मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं कर सकी.

विरोध और सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम रद्द

सुरक्षा कारणों को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते के बीच चर्चा के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इसके बाद रेडिसन होटल में शहर काजी की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा कराई गई. दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में हिंदू संगठन बांग्लादेशी टीम का विरोध कर रहे हैं.

ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना (ETV BHARAT)

होटल से लेकर स्टेडियम तक बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा सुरक्षा की जा रही है. शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए बांग्लादेशी टीम ने फूलबाग स्थित मोती मस्जिद जाने की तैयारी की थी. लेकिन ऐन मौके पर इसे रद्द कर दिया गया.

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम प्रैक्टिस के लिए जाती हुई (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

भारत-बांग्लादेश मैच पर विरोध का ग्रहण, चौके-छक्के की बारिश से पहले हिंदू महासभा ने लगाया ये अड़ंगा

सिंधिया स्टेडियम में उड़ेगी गिल्ली बरसेंगे रन, ग्वालियर में 6 अक्टूबर को गरजेंगे क्रिकेट योद्धा

मोती मस्जिद के पास 3 लेयर में की सुरक्षा व्यवस्था

बांग्लादेश की टीम के मोती मस्जिद पहुंचने की चर्चा के बीच फूलबाग में कड़ी सुरक्षा कर दी गई. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मोती मस्जिद पहुंचने लगे. लेकिन इस बीच हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बांग्लादेशी टीम के सुरक्षा दस्ते के एसेसमेंट के बाद टीम का मोती मस्जिद जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया. इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है "मोती मस्जिद के पास 3 लेयर सिक्योरिटी और ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई थी. लेकिन अचानक टीम का मोती मस्जिद का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया."

Last Updated : Oct 4, 2024, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details