ग्वालियर। ग्वालियर जिले में एक विशेष समुदाय के युवक ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीन साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया. युवती किसी प्रकार जालिमों के चंगुल से छूटकर पुलिस थाने पहुंची. युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया. तीन साल तक अपने साथ रखकर उसका शोषण किया. पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी और उसके परिवार ने मिलकर उसे ज़बरन गौमांस भी खिलाया. लंबे समय तक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़ित महिला ने हिंदू जागरण मंच के सदस्यों के साथ जाकर आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की.
युवती के पिता-भाई को फंसाने की दी धमकी
दरअसल, ग्वालियर के रहने वाली पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत के बाद मीडिया को बताया "उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष के युवक ने उसके भाई और पिता को फंसाने की धमकी दी. वह दहशत में आकर उसके साथ जाने पर मजबूर हो गई. आरोपी की शादी से पहले ही उसकी बातचीत होती थी लेकिन बाद में आरोपी युवक ने शादी कर ली तो दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. लेकिन इस बीच युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया. धमकी से डर वह युवक के साथ चली गई."युवती ने बताया कि युवक हमेशा शादी करने की बात कहता लेकिन नहीं की. जबरन अपने साथ रखा. तीन वर्षों तक शारीरक शोषण किया.
आरोपी युवक के परिजन भी करते रहे जुल्म
पीड़िता ने बताया "विवाह के बाद वह तीन साल तक उसका शोषण करता रहा. अप्राकृतिक कृत्य को भी उसने अंजाम दिया. आरोपी युवक अपने परिवार के साथ मिलकर लगातार उसके साथ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना देता रहा. आरोपी ने वहशीपन की सारी हदें इन तीन सालों में पार कर दीं. गुरुवार रात भी आरोपी की पत्नी और घर वालों ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की. उसे जान से मारने का भी प्रयास किया लेकिन अंत समय पर मकान मालिक ने उसकी जान बचायी."अगले दिन पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के ख़िलाफ़ शिकायत कर मामला दर्ज कराया.