मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर लव जिहाद : शादीशुदा युवक ने युवती पर इतने जुल्म बरपाए कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा - Gwalior Love Jihad - GWALIOR LOVE JIHAD

ग्वालियर में लव जिहाद का एक खौफनाक मामला सामने आया है. तीन साल तक युवती का शारीरिक शोषण किया गया. शादीशुदा युवक ने जुल्म की इंतहा पार कर दी. युवती पर इतने जुल्म ढाए कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा.

Gwalior Love Jihad
ग्वालियर लव जिहाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 11:09 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में एक विशेष समुदाय के युवक ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीन साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया. युवती किसी प्रकार जालिमों के चंगुल से छूटकर पुलिस थाने पहुंची. युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया. तीन साल तक अपने साथ रखकर उसका शोषण किया. पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी और उसके परिवार ने मिलकर उसे ज़बरन गौमांस भी खिलाया. लंबे समय तक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़ित महिला ने हिंदू जागरण मंच के सदस्यों के साथ जाकर आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की.

युवती के पिता-भाई को फंसाने की दी धमकी

दरअसल, ग्वालियर के रहने वाली पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत के बाद मीडिया को बताया "उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष के युवक ने उसके भाई और पिता को फंसाने की धमकी दी. वह दहशत में आकर उसके साथ जाने पर मजबूर हो गई. आरोपी की शादी से पहले ही उसकी बातचीत होती थी लेकिन बाद में आरोपी युवक ने शादी कर ली तो दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. लेकिन इस बीच युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया. धमकी से डर वह युवक के साथ चली गई."युवती ने बताया कि युवक हमेशा शादी करने की बात कहता लेकिन नहीं की. जबरन अपने साथ रखा. तीन वर्षों तक शारीरक शोषण किया.

आरोपी युवक के परिजन भी करते रहे जुल्म

पीड़िता ने बताया "विवाह के बाद वह तीन साल तक उसका शोषण करता रहा. अप्राकृतिक कृत्य को भी उसने अंजाम दिया. आरोपी युवक अपने परिवार के साथ मिलकर लगातार उसके साथ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना देता रहा. आरोपी ने वहशीपन की सारी हदें इन तीन सालों में पार कर दीं. गुरुवार रात भी आरोपी की पत्नी और घर वालों ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की. उसे जान से मारने का भी प्रयास किया लेकिन अंत समय पर मकान मालिक ने उसकी जान बचायी."अगले दिन पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के ख़िलाफ़ शिकायत कर मामला दर्ज कराया.

ALSO READ:

इंदौर में झांसा देकर हिंदू युवती से किया रेप, धर्म परिवर्तन का दबाव, पढ़ें- पीड़िता की आपबीती

हिंदू युवती को ब्लैककमेल कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव, लोगों ने युवक को जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा

हिंदू संगठन के लोग पहुंचे पुलिस थाने, कार्रवाई की मांग

इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को भी लगी. जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी ग्वालियर के मोहनपुर थाने पहुंचे और नारेबाज़ी करते हुए कार्रवाई की मांग की. इन लोगों का कहना था कि जिस तरह गुना में अमानवीय कृत्य के बाद आरोपी का घर तोड़ा गया, ठीक वैसी ही कार्रवाई ग्वालियर केस आरोपी युवक पर भी होनी चाहिए. इस मामले में CSP शोभा श्रीवास्तव ने बताया "महिला ने धर्म परिवर्तन को लेकर बहोरनपुर थाने में शिकायत की. शिकायत के अनुसार उसका ज़बरन धर्म परिवर्तन भी कराने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने IPC की धारा 376 के साथ ही आरोपी और उसके परिजनों द्वारा मारपीट के साथ साथ धर्म परिवर्तन के अधिनियमों के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details