मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने ग्वालियर आएंगे सीएम मोहन यादव, जानिए क्या है इस सीट का समीकरण - Gwalior Lok Sabha Election 2024 - GWALIOR LOK SABHA ELECTION 2024

ग्वालियर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल कराने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे. इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.

gwalior lok sabha election 2024
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने ग्वालियर आएंगे सीएम मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 11:50 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं, वे इस दौरान ग्वालियर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल कराएंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मुख्यमंत्री एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी का कराएंगे नामांकन

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोमवार को मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ग्वालियर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल कराने आ रहे हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. CM का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा. यहां से CM सीधा BJP कैंडिडेट भारत सिंह के साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और उनका पर्चा दाखिल कराएंगे.

मुरार में बीजेपी की नामांकन सभा को करेंगे संबोधित

करीब दोपहर डेढ़ बजे नॉमिनेशन फाइल कराने के बाद सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में बने अग्रसेन चौक सब्ज़ी मंडी के पास एक विशाल नॉमिनेशन सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी भी जाएंगे सीएम व शिवपुरी के लिए रवाना होंगे सिंधिया

ग्वालियर में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करने के बाद जहां मुख्यमंत्री ग्वालियर से करीब दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में कुछ समय रुकने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, सिंधिया भी मंगलवार को गुना लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाख़िल कर सकते हैं. आपको बता दें कि ग्वालियर में 7 मई को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में राजगढ़, विदिशा, सागर, गुना, भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और बैतूल में वोटिंग होना है.

ये भी पढ़ें:

जोरदार बारिश के बीच चलती रही शिवराज सिंह चौहान की सभा, सुनने वाले भी ऐसे कि सिर पर कुर्सी रखकर सुनते रहे

चंद सेकंड में बाइक चुराकर हो जाता था फरार, अब मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़ा 35 हजार का इनामी बदमाश, 16 बाइकें बरामद

जानिए क्या है ग्वालियर सीट का समीकरण

भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा है. इस क्षेत्र में अभी भी जाति का फैक्टर चुनाव के लिए अहम माना जाता है. मोदी की लोकप्रियता और योजनाओं का फायदा भाजपा को मिल सकता है. लेकिन कांग्रेस भी कमजोर नहीं है उसने यहां से युवा प्रत्याशी उतारकर युवा वोट के लिए बड़ी चाल चली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के विवेक नारायण शेजवाल्कर ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को मात दी थी. विवेक नारायण को 6,27,250 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के अशोक सिंह को 4,80,408 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details