ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं, वे इस दौरान ग्वालियर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल कराएंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मुख्यमंत्री एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.
भाजपा प्रत्याशी का कराएंगे नामांकन
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोमवार को मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ग्वालियर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा का नामांकन दाखिल कराने आ रहे हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. CM का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा. यहां से CM सीधा BJP कैंडिडेट भारत सिंह के साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और उनका पर्चा दाखिल कराएंगे.
मुरार में बीजेपी की नामांकन सभा को करेंगे संबोधित
करीब दोपहर डेढ़ बजे नॉमिनेशन फाइल कराने के बाद सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में बने अग्रसेन चौक सब्ज़ी मंडी के पास एक विशाल नॉमिनेशन सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी भी जाएंगे सीएम व शिवपुरी के लिए रवाना होंगे सिंधिया