मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 2 किसानों ने क्यों मांगी इच्छामृत्यु, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखी चिट्ठी - GWALIOR FARMERS EUTHANASIA DEMAND

ग्वालियर में 2 किसानों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है.

GWALIOR FARMERS EUTHANASIA DEMAND
ग्वालियर जनसुनवाई में 2 किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 9:59 PM IST

ग्वालियर:जिले के 2 किसानों ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई हैं. किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके जमीन कर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इसके लिए वे लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वे कई सालों से अफसरों के दफ्तर का चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं. इसलिए अब वे जीना नहीं चाहते हैं और जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है.

राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

किसान बृजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि "जमीन संबंधी सभी कागजात और कानूनी दस्तावेज उपलब्ध हैं. लेकिन लालटिपार गौशाला के सामने स्थित जमीन पर दबंगों ने पूर्व सैनिक संगठन के नाम पर कब्जा कर लिया है और वहां धड़ल्ले से मकान बनाए जा रहे हैं. एसडीएम और तहसीलदार के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है." इससे तंग होकर किसान बृजेंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पत्र लिखकर जनसुनवाई में पहुंचा.

जमीन पर दंबगों के कब्जे से परेशान किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु (ETV Bharat)

वहीं, महाराजपुरा गांव के किसान कामता प्रसाद ने बताया कि "करीब 10 बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिससे परेशान हैं. पिछले 9 सालों से कार्रवाई के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. एसडीएम कोर्ट से जमीन को मुक्त करने के लिए आदेश भी हो चुके हैं, इसके बावजूद अब तहसीलदार शासकीय जमीन को मुक्त नहीं करा रहे हैं.

किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

इस मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि "दोनों ही मामलों की पड़ताल की जा रही है. जमीनों के मामले में बड़ी गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. जांच करने के बाद इन मामलों में भी कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details