ETV Bharat / state

शिवपुरी में 'कंस' मामा ने भांजे को दी मौत, मां के सामने तड़पकर तोड़ा दम - SHIVPURI YOUTH BEATEN TO DEATH

शिवपुरी में जमीनी विवाद में मामा ने भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक ननिहाल में मां के हिस्से की जमीन लेने गया था.

SHIVPURI YOUTH WAS BEATEN TO DEATH
जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:54 PM IST

शिवपुरी: जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई. आरोप है कि उसके मामा और ममेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का कारण मामा की जमीन में मां का हिस्सा मांगने के कारण उपजा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मां के हिस्से की जमीन के लिए हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांव निवासी राजू जाटव (30) सोमवार की शाम अपनी मां तेजाबाई के साथ ग्राम बामौर डामरौन गया था. साथ में उसका दोस्त प्रमोद लोधी भी था. वहां पर राजू जाटव ने अपने मामा पहलवान जाटव से पुश्तैनी जमीन में अपनी मां के हिस्से (तीन बीघा जमीन) की मांग कर रहा था. पहलवान ने राजू को जमीन में हिस्सा देने से साफ मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज होने लगी. आरोप है कि, विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया और मामा पहलवान जाटव ने अपने बेटे चंदन जाटव व भतीजे कल्लू जाटव के साथ मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर राजू की हत्या कर दी.

मां के हिस्से की जमीन के लिए हुआ विवाद (ETV Bharat)

कुएं में मिला युवक का शव तो एसपी ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे परिजन, सामने आई ये कहानी

बैतूल में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों को घर पर मिला शव, पति की मौत के बाद रह रही थी अकेली

तीनों आरोपी गिरफ्तार

मृतक के दोस्त प्रमोद लोधी के मुताबिक जब उसने राजू को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया. जैसे-तैसे भागकर उसने अपनी जान बचाई. इस मामले में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि "राजू जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने पहलवान जाटव, उसके बेटे चंदन और भतीजे गब्बर जाटव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है." इधर भौंती थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि "रात 8 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया."

शिवपुरी: जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई. आरोप है कि उसके मामा और ममेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का कारण मामा की जमीन में मां का हिस्सा मांगने के कारण उपजा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मां के हिस्से की जमीन के लिए हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांव निवासी राजू जाटव (30) सोमवार की शाम अपनी मां तेजाबाई के साथ ग्राम बामौर डामरौन गया था. साथ में उसका दोस्त प्रमोद लोधी भी था. वहां पर राजू जाटव ने अपने मामा पहलवान जाटव से पुश्तैनी जमीन में अपनी मां के हिस्से (तीन बीघा जमीन) की मांग कर रहा था. पहलवान ने राजू को जमीन में हिस्सा देने से साफ मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज होने लगी. आरोप है कि, विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया और मामा पहलवान जाटव ने अपने बेटे चंदन जाटव व भतीजे कल्लू जाटव के साथ मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर राजू की हत्या कर दी.

मां के हिस्से की जमीन के लिए हुआ विवाद (ETV Bharat)

कुएं में मिला युवक का शव तो एसपी ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे परिजन, सामने आई ये कहानी

बैतूल में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों को घर पर मिला शव, पति की मौत के बाद रह रही थी अकेली

तीनों आरोपी गिरफ्तार

मृतक के दोस्त प्रमोद लोधी के मुताबिक जब उसने राजू को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया. जैसे-तैसे भागकर उसने अपनी जान बचाई. इस मामले में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि "राजू जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने पहलवान जाटव, उसके बेटे चंदन और भतीजे गब्बर जाटव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है." इधर भौंती थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि "रात 8 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.