रतलाम: एक महीने पहले रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी 3 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया था. लेकिन अभी तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है, इससे जिले के सराफा व्यापारियों में नाराजगी है. अब फरार व्यापारी को ढूंढने के लिए सराफा एसोसिएशन ने खुद पहल की है. एसोसिएशन ने व्यापारी को ढूंढ़ निकालने वाले को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, शहर के सभी सराफा व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया है. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
सराफा एसोसिएशन ने रखा 1 लाख का इनाम
इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस को फरार हुए व्यापारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आरोपी के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की है. वहीं, एसपी अमित कुमार द्वारा भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. लेकिन पुलिस की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट सराफा व्यापारियों ने शहर में पोस्टर लगा कर फरार आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. व्यापारियों ने सोमवार को आधे दिन व्यापार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर फरार हुए व्यापारी के गिरफ्तारी की मांग की.
प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी
सराफा व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य झमक भरघट ने बताया कि "जब पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है तो हमें मजबूर होकर खुद ही भगोड़े व्यापारी की खोजबीन शुरू करनी पड़ रही है." इसके अलावा सराफा एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस मामले में थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है.
रतलाम में सराफा व्यापारी ने बनाया बेवकूफ, करोड़ों का चमचमाता सोना लेकर हुआ रफूचक्कर
लुटेरे को ओडिशा से खींच लाई जबलपुर पुलिस, 40 लाख के जेवर से 2 महीने करता रहा ऐश
क्या था पूरा मामला?
सराफा बाजार में व्यापारियों के बीच ग्राहकों को बेचने के लिए ज्वेलरी का आदान-प्रदान होता रहता है. इसी का फायदा उठाकर एक व्यापारी ने अपने साथियों को चूना लगा दिया था. दरअसल, भाविका ज्वेलर्स के संचालक जीवन सोनी ने अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए शहर के दूसरे ज्वेलरी शोरूम से गहने मंगाए थे. लेकिन उसने जेवरात वापस नहीं लौटाए और 4 किलो सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया. जिसकी शिकायत माणक चौक थाने पर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसी को लेकर शहर के सराफा व्यापारियों में आक्रोश है.