ग्वालियर. कमला राजा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बने वार्डों में भर्ती मरीजों की हालत खराब है. इसकी बड़ी वजह है चूहों का आतंक. इनकी वजह से मरीज और अटेंडर सब परेशान हैं. हालात ये हैं कि वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है, और जिम्मेदार प्रबंधन चैन की नींद सो रहा है.
सोने से घबरा रहीं प्रसूताएं-मरीज
कमला राजा अस्पताल में भर्ती प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलीवरी के बाद पोस्ट नेटल वार्ड में रखा जाता है. उनकी देखरेख के लिए मरीज की और से अटेंडर भी साथ रहता है लेकिन इन दिनों वार्ड में प्रसूताओं के अलावा यहां चूहों ने भी डेरा डाल लिया है. हालात यह है कि दर्जनों चूहे मरीजों के सामान और खाने पर उछलकूद करते नजर आते हैं. स्थिति यह है कि पोस्ट नेटल वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और उनके परिजन रात में वार्ड में सोने से भी घबराने लगे हैं. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की इस दुर्दशा की तस्वीर वार्ड में भर्ती एक मरीज के अटेंडर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है चूहों का आतंक
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि भर्ती मरीजों के वार्ड में खिड़की पर एक टेबल रखी है जिसपर पर आधा दर्जन से अधिक चूहे घूम रहे हैं. तभी घबराई हुई एक प्रसूता ने अपने अटेंडर से मोबाइल पर वीडियो बनाने को कहा. इतना सब होने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने चूहों को भगाने की कोई ज़हमत नहीं उठाई.