ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनाव का प्रचार प्रसार अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले बोलने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक बयान ग्वालियर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का सामने आया है जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ''इमरती देवी की अंदर की जो चाशनी है वह खत्म हो चुकी है.''
जीतू पटवारी ने इमारती देवी पर कसा तंज
मुरैना में गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा था, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू चुनावी सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पटवारी ग्वालियर पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उनसे इमरती देवी के वायरल ऑडियो के बारे में सवाल किया गया तो जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कह दिया कि ''अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है जो उसमें चासनी होती है वह खत्म हो गई है. जीतू पटवारी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस स्टेटमेंट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे असभ्य बता रहा है तो कोई इसे और मर्यादित भाषा कह रहा है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पलटवार
मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के गृह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया हेंडल 'X' (पूर्व मैं ट्विटर) पर ट्वीट कर लिखा है कि, "यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है. दलितों व खासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है. बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है. हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई-बहन, इमरती देवी के ऊपर इनकी ओछि टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख को अपने वोट से लेंगे, जय भीम."
Also Read: |