मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हुंडी दलाल व करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी ने खुद को मारी गोली, दो कारोबारियों पर लगाया गंभीर आरोप - gwalior hundi broker shot himself

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:04 PM IST

ग्वालियर के हुंडी दलाल आशीष गुप्ता ने सोमवार की रात होटल के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस को कार में एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सुसाइड नोट में कुछ कारोबारियों के नाम भी लिखे हैं.

GWALIOR HUNDI BROKER SHOT HIMSELF
हुंडी दलाल आशीष गुप्ता ने खुद को मारी गोली (ETV Bharat)

हुंडी दलाल ने आत्महत्या का प्रयास किया (ETV Bharat)

ग्वालियर।शहर के चर्चित दाल बाजार के कारोबारी व हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशु गुप्ता ने सोमवार रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घायल हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. आशु उर्फ आशीष गुप्ता उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने करोड़ों की हुंडी लेकर कई कारोबारियों के साथ धोखाधड़ी की थी. आशु और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुसाइड नोट में दो कारोबारियों के नाम

कारोबारी आशु ने अपने आप को कार में बैठे-बैठे गोली मारी है. जो उसके कंधे के नीचे लगी है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि वह अपना पैसा फंसने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. उसने अपने सुसाइड नोट में दो बड़े कारोबारियों के नाम भी बताए हैं. जिनसे उसे करीब ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए लेना बताया है.

सुसाइड नोट की पुलिस कर रही जांच

दरअसल, हाइवे पर स्थित नीलश्री होटल के बाहर कार में बैठे बैठे एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. होटल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गोली कारोबारी के कंधे पर लगी है. घटना शिवपुरी लिंक रोड पर घटित हुई. कारोबारी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसको पुलिस ने निगरानी में ले लिया है. सुसाइड नोट में उसने यही लिखा है कि व्यापारी अश्वनी जैन व सरमन उसके रुपए नहीं लौटा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यहां पढ़ें...

मंदिर में पुजारी ने की आत्महत्या, गर्भ गृह में मिला शव, ग्रामीणों का दावा-भगवान शिव से करते थे बातें

इंदौर में युवक ने रात में भाई का मनाया बर्थडे, दूसरे दिन सुबह कर ली आत्महत्या

घायल कारोबारी ठगी का आरोपी

घायल कारोबारी पर हुंडी दलाल के रूप में करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस घायल से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है. हुंडी दलाल आशीष उर्फ आशु गुप्ता की कार से मिले सुसाइड नोट में उसने कारोबारी आश्वनी जैन पर 2.28 करोड़ और सरमन पर 40 लाख रुपए हड़पने और नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details