ग्वालियर:लखनऊ से ग्वालियर आए एक कारोबारी की होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल में कारोबारी के साथ दिल्ली से आई उसकी गर्लफ्रेंड भी थी. पुलिस को कमरे से शराब की बोतल और कामोत्तेजना बढ़ाने की गोलियां मिली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दवा अथवा शराब के ज्यादा डोज के कारण इस कारोबारी की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने कारोबारी की मौत पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. मृतक के साथ होटल में ठहरी महिला से भी पूछताछ की जा रही है.
गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए दिल्ली से बुलाया था
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी कारोबारी दिव्यांशु हितैषी सोमवार को शहर के थाटीपुर स्थित एक होटल में किराए पर कमरा लेकर ठहरा हुआ था. वह अपने बिजनेस टूर के लिए यहां आया था. मंगलवार को उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुला लिया था. होटल के कमरे में मिली शराब की बोतल और कामोत्तेजना बढ़ाने की गोलियों के रैपर से कयास लगाया जा रहा है कि उसने मंगलवार की रात खूब शराब पी और इन गोलियों का सेवन किया होगा.
इलाज शुरू होने से पहले ही तोड़ा दम
रात करीब 11 बजे युवक की अचानक तबीयत खराब होने लगी. उसकी प्रेमिका ने होटल स्टाफ को जानकारी दी. होटल स्टाफ ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद उसको इलाज के लिए पास के ही एक हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतक के परिजन भी लखनऊ से बुधवार को ग्वालियर पहुंच गए थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की गर्लफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
'शराब और कामोत्तेजना बढ़ाने की गोलियां खाने से हुई मौत'
थाटीपुर थाना प्रभारी के के पराशर ने बताया कि, "युवक शहर के एक होटल में कमरा बुक कर रुका हुआ था. मंगलवार की रात अचानत तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. होटल के कमरे से शराब की बोतल और दवा का रैपर मिला है. जिससे प्रथम दृट्या लग रहा है कि अधिक शराब पीने और दवा खाने से मौत हुई है. सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा."