ग्वालियर। आज भले ही घर की रसोई चूल्हे से एलपीजी गैस पर आ गई, लेकिन उतना ही जान खतरा लोगों के आसपास मंडराता रहता है, क्योंकि अक्सर रसोई गैस सिलेंडर से आग या ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को घटी. जहां हाईटेंशन लाइन की वजह से फैले करंट से घर की रसोई में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना में करीब पांच लोग झुलस गए.
गैस पर आलू उबालने के लिए रखे थे
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में रहने वाले अवधेश प्रजापति चाट का ठेला लगाते हैं. शनिवार को जब उनके घर गैस बार आलू उबाले जा रहे थे और वे काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे. परिजन ने बताया कि 'इसी दौरान अचानक उनके घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से चिंगारी उठी और पूरे घर में करंट फैल गया.'
परिजन बोले हाईटेंशन से फैले करंट से फटा सिलेंडर
परिजन ने बताया कि 'इसी करंट की वजह से रसोई में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से अवधेश के साथ ही उसकी पत्नी और तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिसके बाद ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य मौके पर पहुंचे. घटना में पांच लोग गंभीर झुलसे मिले. सभी घायलों को जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.
यहां पढ़ें... |