ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. एक ही परिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें पूर्व सरपंच के बेटे की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. ग्वालियर जिले के गोकुलपुरा में जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. जहां यह घटना घटित हुई. इस हादसे के बाद गांव में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया.
60 करोड़ की जमीन की लड़ाई
थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह यादवने बताया कि "गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित के गोकुलपुरा में हुकुम सिंह यादव और उनके भाई पंचम सिंह यादव के बीच 17.5 बीघा पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस जमीन की कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है. जब दोनों भाई के बीच विवाद नहीं सुलझा तो पंचायत बुलाई गई. जहां पंचम सिंह यादव अपने परिवार के साथ हथियार लेकर पंचायत पहुंचा था. बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पंचम सिंह यादव के परिवार ने हुकुम सिंह यादव के परिवार पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी."
पूर्व सरपंच के बेटे की गोली लगने से मौत
घटना में पूर्व सरपंच हुकुम सिंह यादव के बेटे की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चार थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने 25 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह यादव को मृत घोषित किया. जो पूर्व सरपंच का बेटा था.