ग्वालियर।शहर के पास सिरोल इलाके में हाईवे पर स्थित एक रिसोर्ट में मेडिकल स्टूडेंट्स और रिसोर्ट स्टाफ के बीच विवाद हुआ. मेडिकल स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि होटल संचालक ने उन्हें बुक समय से पहले ही रिजॉर्ट से बाहर निकाल दिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. इसमें 3 छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने मेडिकल छात्र जितेंद्र चौहान की शिकायत पर होटल संचालक सुरेंद्र शर्मा, धर्मवीर सहित डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, होटल संचालक ने भी ऐसे ही आरोप मेडिकल स्टूडेंट्स पर भी लगाए हैं.
रिसॉर्ट संचालक ने पूल पार्टी बंद करने को कहा
दरअसल, जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स पूल पार्टी करने के लिए विलायती रिजॉर्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूल पार्टी के लिए रिजॉर्ट को बुक किया. सभी स्टूडेंट स्विमिंग पूल की साइड नाच गाना कर मस्ती कर रहे थे. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने रिसोर्ट के पूल एरिया को रात 8 बजे से लेकर 11:30 तक बुक किया था, लेकिन अचानक रिसोर्ट के मालिक ने पार्टी खत्म करने को कहा. इस बात को लेकर रिसोर्ट के स्टाफ मैनेजर आदि से मेडिकल स्टूडेंट का विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक आ गई.
जूडा का आरोप, 3 मेडिकल स्टूडेंट्स पिटाई से घायल
इस मामले में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) के प्रेसिडेंट डॉ. नारायण हरि शर्माका कहना है "मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टी करने के लिए विलायती रिसोर्ट गए थे. रिसोर्ट मालिक ने और स्टाफ ने मिलकर पूल पार्टी करने से रोका और रिसॉर्ट से भगाने की कोशिश की. इस बात पर झगड़ा हो गया. रिसोर्ट के स्टाफ मैनेजर आदि ने मिलकर मेडिकल स्टूडेंट्स को पीटा. इस घटना में 3 स्टूडेंट्स को चोटें आई हैं. शिकायत पुलिस से भी की है."