ग्वालियर।ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय की एडीजे कोर्ट ने कामांध युवक दिनेश बाथम को 7 साल की कड़ी सजा से दंडित किया है. उसके खिलाफ शहर के थाटीपुर थाने में पशु अत्याचार अधिनियम, दुष्कृत्य और धमकाने की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
शिकायतकर्ता ने वीडियो बनाकर सबूत पेश किए
शिकायतकर्ता अजय सिकरवार ने पुलिस में दिए आवेदन में बताया था "वह 29 अगस्त 2023 को सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला था. इस दौरान उसने देखा कि क्षेत्र में एक गाय के साथ युवक दिनेश बाथम अश्लील हरकत कर रहा है. उसने पहले तो इस युवक का वीडियो बनाया. बाद में उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक दिनेश बाथम उसके पीछे ईंट लेकर मारने दौड़ा." बाद में अजय सिकरवार ने इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस के सामने पेश किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश बाथम के खिलाफ गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने और पशु अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |