ग्वालियर :शहर के तृप्ति नगर में रहने वाले पीड़ित ने अपना नया मकान बनवाया है. यहां वह कुछ समय पहले ही रहने आया लेकिन पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोसी को उनका यहां रहना रास नहीं आ रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें मोहल्ले से बेदखल करने की लगातार कोशिश की जा रही है. कुछ दिन पहले इस परिवार ने खुद पर हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद बदमाश अब ढोल बजाकर यहां आते हैं और धमकी देने के अंदाज में डांस करते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दलित परिवार का आरोप है कि देर रात कई बदमाश उनके घर के सामने आकर जोर से ढोल बजाते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से 6 महीने पहले दर्ज कराए मामले में राजीनामा करने की धमकी देते हैं. वहीं ये भी जताते हैं कि राजीनामा नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. एक बार फिर पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है. इस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.