ग्वालियर।जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 5 साल के बिलों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां 71 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है. जांच में पता लगा है कि यहां पदस्थ सिपाही ने 17 लाख रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे. कोष एवं लेखा ने सिस्टम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के बाद पुलिस अधीक्षक दफ्तर में यह गड़बड़ी पकड़ ली है. इस मामले में प्रथम दृष्टया क्लर्क को दोषी माना गया है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
सिपाही ने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर किए 17 लाख
एसएसपी दफ्तर के वर्ष 2018 से जुलाई 2023 के बीच के बिल भुगतान की जांच ट्रेजरी मुख्यालय ने की. इसी आधार पर पाया गया कि यहां पर 77 खातों में 71 लाख रुपए का संदिग्ध भुगतान हुआ है. इस मामले में बिल क्लर्क (सिपाही) अरविंद सिंह भदौरिया का नाम सामने आया है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि बिल क्लर्क ने 17 लाख रुपए का भुगतान पत्नी नीतू के एसबीआई में ऑपरेट होने वाले खाते में ट्रांसफर किए हैं. मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अफसरों को दे दी गई है.