मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, ग्वालियर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Imarti Devi indecent comment Case - IMARTI DEVI INDECENT COMMENT CASE

प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ फेसबुक में ग्वालियर के एक युवक ने अभद्र और जातिगत टिप्पणी की थी. मंत्री व एक व्यक्ति के द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी लल्ला बाथम को गिरफ्तार कर लिया है.

IMARTI DEVI INDECENT COMMENT CASE
युवक ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 9:45 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील और जातिगत टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ डबरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी लल्ला बाथम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में व्यक्ति के खिलाफ दो अलग-अलग थाने में मामला दर्ज किया गया है.

युवक ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी (Etv Bharat)

अलग-अलग थानों में दर्ज हुए दो मामले

प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक युवक ने अपमानजनक जातिगत टिप्पणी की थी. इस मामले में पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर इस मामले में दो एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज की गई है. पहली एफआईआर डबरा सिटी थाने में इमरती देवी की शिकायत पर हुई है तो वहीं दूसरी एफआईआर डबरा देहात थाने में जातिगत टिप्पणी से आहत हुए एक अन्य सामाजिक युवक ने दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें:

'थाने में हम जैसों के कहने पर तुरंत होती है FIR, गरीब की कहीं सुनवाई नहीं', इमरती देवी का बयान

'रस वचन' पर HC से जीतू पटवारी को राहत, FIR हुई रद्द, राज्य सरकार और इमरती देवी को नोटिस

इमरती देवी ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मामला

दरअसल, जिले के डबरा के मीट मार्केट में रहने वाले युवक लल्ला बाथम ने फेसबुक पर इमरती देवी के खिलाफ अपमानजनक और जातिगत टिप्पणी की थी. डबरा कस्बे में फेसबुक की यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई. वैसे ही समर्थकों ने इसकी जानकारी इमरती देवी को दी. इसके बाद पूर्व मंत्री ने डबरा सिटी थाने में युवक लल्ला बाथम के खिलाफ शिकायत की. इसी पोस्ट को देखकर डबरा में ही नई बस्ती अमरपुरा क्षेत्र में रहने वाले दिनेश जाटव ने भी डबरा देहात थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था. डबरा कस्बे के दोनों ही थानों में आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी लल्ला बाथम को डबरा के बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details