ग्वालियर। नगर निगम के सफाई दरोगा को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला सफाई कर्मी काजल वाल्मीकि से हर छुट्टी के एवज में 500 रुपए की मांग करने वाले सफाई दरोगा अनूप पारछे की शिकायत महिला द्वारा लोकायुक्त पुलिस में की गई थी. 25 मई को लोकायुक्त पुलिस ने इस महिला सफाई कर्मी को एक वॉइस रिकॉर्डर दिया. जिसमें काजल वाल्मीकि और अनूप पारछे सफाई दरोगा की पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बातचीत रिकॉर्ड की गई.
छुट्टी के एवज में मांगी रिश्वत
वॉइस रिकॉर्डर मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अनूप पारछे नामक सफाई दरोगा को ट्रैप करने की योजना बनाई. वार्ड 32 के जोन-6 में तैनात सफाई दरोगा को ग्वालियर विकास प्राधिकरण के दफ्तर के सामने मंगलवार को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
कई महिला सफाई कर्मी थीं परेशान
लोकायुक्त पुलिस ने उसके हाथ केमिकल से धुलवाए. इसके बाद उसके हाथ तुरंत गुलाबी हो गए. महिला सफाई कर्मी काजल का कहना है कि "अनूप पारछे अन्य महिला सफाई कर्मियों से भी इसी तरह का बर्ताव करता है. वह महीने में चार छुट्टियों के एवरेज में दो हजार रुपये की मांग करता है. इस कारण कई महिला सफाई कर्मी परेशान हैं.
ग्वालियर में चोरों ने अलग-अलग जगहों से दो वाहन किए चोरी