मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी लेना है तो 500 रुपये देने होंगे, सफाई दरोगा की रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त पुलिस ने लगाई लगाम - Gwalior cleaning inspector arrested

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक सफाई दरोगा को 2000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सफाई दरोगा अनूप पारछे पर महिला सफाई कर्मी ने छुट्टी के एवज में रुपए लेने का आरोप लगाया था. साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को दी थी. पुलिस ने इसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

GWALIOR CLEANING INSPECTOR ARRESTED
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सफाई दरोगा को पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 5:23 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम के सफाई दरोगा को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला सफाई कर्मी काजल वाल्मीकि से हर छुट्टी के एवज में 500 रुपए की मांग करने वाले सफाई दरोगा अनूप पारछे की शिकायत महिला द्वारा लोकायुक्त पुलिस में की गई थी. 25 मई को लोकायुक्त पुलिस ने इस महिला सफाई कर्मी को एक वॉइस रिकॉर्डर दिया. जिसमें काजल वाल्मीकि और अनूप पारछे सफाई दरोगा की पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बातचीत रिकॉर्ड की गई.

सफाई दरोगा ने छुट्टी के बदले मांगी थी रिश्वत (ETV Bharat)

छुट्टी के एवज में मांगी रिश्वत

वॉइस रिकॉर्डर मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अनूप पारछे नामक सफाई दरोगा को ट्रैप करने की योजना बनाई. वार्ड 32 के जोन-6 में तैनात सफाई दरोगा को ग्वालियर विकास प्राधिकरण के दफ्तर के सामने मंगलवार को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

कई महिला सफाई कर्मी थीं परेशान

लोकायुक्त पुलिस ने उसके हाथ केमिकल से धुलवाए. इसके बाद उसके हाथ तुरंत गुलाबी हो गए. महिला सफाई कर्मी काजल का कहना है कि "अनूप पारछे अन्य महिला सफाई कर्मियों से भी इसी तरह का बर्ताव करता है. वह महीने में चार छुट्टियों के एवरेज में दो हजार रुपये की मांग करता है. इस कारण कई महिला सफाई कर्मी परेशान हैं.

ग्वालियर में चोरों ने अलग-अलग जगहों से दो वाहन किए चोरी

ग्वालियर शहर में बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो वाहनों को पलक झपकते ही गायब कर दिया. पहली घटना दौलतगंज स्थित पुलिस चौकी के सामने घटी. जहां सेनेटरी का सामान लेने आए एक ई रिक्शा चालक की गाड़ी को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए. इस घटना में बदमाश मास्टर की से काफी देर तक ई रिक्शा को स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा. जब ई-रिक्शा स्टार्ट नहीं हुआ, तो उसने इसे डायरेक्ट तार जोड़कर स्टार्ट कर चुरा ले गया. वहीं, दूसरी घटना झांसी रोड थाने के सामने पारस विहार कॉलोनी की है. जहां घर के बाहर खड़ी एक बाइक को मुंह पर साफा लपेटे आए युवक ने पलक झपकते ही गायब कर दिया.

यहां पढ़ें...

जज के नाम पर मांगी रिश्वत, ग्वालियर के वकील को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सिर्फ जुर्माना राशि घटाई

पन्ना में बाईपास बना रही कंपनी से रिश्वत मांग रहे थे पुलिसकर्मी, मैनेजर ने सिखाया सबक

चोरों की तलाश जारी

ये दोनों घटनाएं वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पहली घटना में बदमाश का चेहरा धुंधला नजर आया है, लेकिन दूसरी घटना में आरोपी युवक ने मुंह पर साफा लपेटे हुए दिखाई दे रहा है. इसलिए दोनों चोरों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. फिर भी कोतवाली और झांसी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details