ग्वालियर:ग्वालियर-चंबल इलाके मेंं रंजिश को लेकर बात-बात में गोली चलने की वारदात आम बात है. लेकिन इस बार अपराध का मामला कुछ हटकर सामने आया है. आरोप है कि दुश्मनी निकालने के लिए एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में घुसकर पिंजरे में बंद कबूतरों को बेरहमी से मार डाला. जिसने भी ये घटना सुनी तो दंग रह गया और पक्षियों को जान से मारने की निंदा की.
पुलिस ने कबूतरों का कराया पोस्टमार्टम
कबूतरों को मारने का मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने कबूतरों का पोस्टमार्टम कराया. ये चौंकाने वाली घटना ग्वालियर के थाना विश्विद्यालय क्षेत्र की है. यहां सिंधिया नगर में रहने वाले राय परिवार को कबूतरों का शौक है. काजल राय ने घर में 28 कबूतर पाल रखे थे. जिस बिल्डिंग में काजल राय रहती हैं, वहीं उनके पड़ोसी मोहित ख़ान से उनका आये दिन झगड़ा होता रहता था. काजल का आरोप है "मोहित उनसे खुन्नस रखने लगा. उसी ने छत के रास्ते मेरे घर में प्रवेश किया और कबूतरों को मार डाला."
एएसपी निरजंन शर्मा (ETV BHARAT) कबूतर पालने वाली महिला ने शिकायत में क्या लिखा
काजल रायने पुलिस को दी शिकायत में बताया "जब वह रात में सो रही थी, तभी उन्हें छत पर किसी के कूदने की आहट हुई. जब वह वे बाहर निकलकर आई तो देखा कि मोहित ख़ान और उसका साथी छत से कूदकर भाग रहे हैं. थे. छत पर उनके सभी कबूतर भी मरे पड़े थे. मोहित ख़ान ने ही मेरे कबूतरों को मारा है." इस शिकायत थाना विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन आरोपी तब तक फ़रार हो चुका था.
कबूतरों को मारने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक सभी कबूतरों की हत्या गर्दन मरोड़ कर की गई है. पुलिस द्वारा सभी मृत कबूतरों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. जिन्हें बाद में दफ़नाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबूतरों को मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एएसपी निरजंन शर्माका कहना है "आरोपी मोहित खान और उसके अज्ञात साथी के ख़िलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है."