मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में जमीन ने उगले ब्रिटिशकालीन चांदी के सिक्के, पड़ोसी के साथ मजदूरों ने किए खुर्द बुर्द - gwalior buried treasure

Gwalior British Period Silver Coins: हाथ को आया मुंह ना लगा, ये कहावत ग्वालियर के हरीश पर बिलकुल फिट बैठती है, क्योंकि हरीश के निर्माणाधीन प्लॉट में गड़ा हुआ खजाना मिला, लेकिन पूरा खजाना प्लॉट पर काम कर रहे मजदूरों ने लूट लिया. हालांकि जानकारी मिलने पर पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लिया है.

Gwalior British Period Silver Coins
ग्वालियर में जमीन ने उगले ब्रिटिशकालीन चांदी के सिक्के

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:57 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:01 PM IST

ग्वालियर।आज के समय में जब हर आदमी पैसे को लेकर परेशान रहता है. ऐसे में अगर किसी को गड़ा हुआ खजाना मिल जाये तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा, लेकिन ग्वालियर के खल्लासीपुरा मोहल्ले में संजय पाल नाम के शख्स के प्लॉट में मकान बनाने के लिए दो तीन मजदूर खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान एक गड्ढा खोदते समय चांदी के सिक्के गड़े हुए मिले.

ब्रिटिशकालीन चांदी के सिक्के

पड़ोसी ने भी मांग लिया हिस्सा

अचानक इस तरह सिक्के देख कर मजदूरों में हो हल्ला मच गया. मजदूर इन सिक्कों को लेकर भागने लगे. इस बीच हो हल्ला सुनकर संजय पाल का एक पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गया. उसने भी इन सिक्कों में अपना हिस्सा ले लिया. इसी बीच इस बात की खबर संजय के बेटे हरीश को लग गई.

मजदूरों को 40 से 50 सिक्के मिलने की जानकारी

हरीश ने बताया कि उसे प्लॉट में गड़े खजाने की जानकारी लगी थी कि करीब 40 से 50 सिक्के मिले हैं, तो वह अपने प्लॉट पर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं था. आस पड़ोस के लोगों ने पूरी घटना बतायी तो वह जनकगंज पुलिस थाने आया और पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस की हिरासत में मजदूर

यहां पढ़ें...

अलिराजपुर सिक्का कांड में नया ट्विस्ट, गुजरात पुलिस ने सोंडवा से बरामद किए 195 सोने के सिक्के

Shivpuri News: शिवपुरी में जमीन से निकला ब्रिटिश कालीन खजाना, लोगों ने हाथ में टॉर्च और कुदाल लेकर रात भर की खुदाई, प्रशासन बेखबर

ब्रिटिशकालीन हैं बरामद हुए चांदी के सिक्के

जनकगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची थी. पतासाजी के आधार पर दो मजदूर जो वहां काम कर रहे थे. उन्हें हिरासत में लिया. साथ ही पड़ोसी को भी गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो उनके पास करीब 7 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. जो ब्रिटिशकाल के हैं. सभी करीब डेढ़ सौ से दो साल पुराने हैं. इस संबंध में पुरातत्व विभाग से भी संपर्क किया जा रहा है. जो भी वैधानिक कार्रवाई है, वह की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी बाकी सिक्कों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. ये सिक्के पुरातत्व महत्व के हैं.

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details