ग्वालियर में सत्तादल की पार्षद ही धरने पर बैठीं, अधिकारियों ने तुरंत लिया ये फैसला - Gwalior BJP councilor sat on strike - GWALIOR BJP COUNCILOR SAT ON STRIKE
ग्वालियर शहर में भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गईं. सत्ताधारी पार्टी के पार्षद के धरने पर बैठने की खबर सुनते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.
धरने पर बैठीं भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल (ETV Bharat)
ग्वालियर।जिले में उस समय हंगामा मच गया जब भाजपा पार्षद ही धरने पर बैठ गईं. अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट बंद होने, गंदे पानी की समस्याएं हल नहीं होने से नाराज भाजपा महिला पार्षद स्मार्ट सिटी के ऑफिस में धरने पर बैठ गईं. पार्षद के धरने पर बैठने की खबर सुनते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे.
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी ऑफिस में धरने पर बैठ गईं पार्षद (ETV Bharat)
500 स्ट्रीट लाइट है खराब
ग्वालियर शहर के वार्ड नंबर-58 से भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गईं. अपर्णा पाटिल ने बताया कि, 'उनके वार्ड में 500 स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं, उनको ठीक कराने के लिए कई बार बोला है लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बारिश का मौसम आ गया है. रात में सर्पदंश और कई घटनाएं हो जाती हैं'. स्मार्ट सिटी अपनी शिकायत लेकर पहुंची पार्षद की बात नहीं सुनी जाने पर वह धरने पर बैठ गईं.
जल्द मांग पूरा नहीं करने पर दोबारा धरने की चेतावनी
सत्ताधारी पार्टी की पार्षद के धरने पर बैठने की खबर सुनते ही अधिकारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे. अधिकारिओं ने जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया तब जाकर पार्षद अपर्णा पाटिल ने अपना धरना समाप्त किया. भाजपा पार्षद ने अधिकारियों को समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर फिर से धरने की चेतावनी दी. अपर्णा पाटिल ने बताया , "अगर जल्द समस्याओं को ठीक नहीं किया गया तो वह दोबारा धरने पर बैठेंगी."
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने बीजेपी पार्षद के धरने पर बैठने को लेकर तंज कसा है. नगर सरकार में मेयर इन काउंसिल शकील मंसूरी ने कहा कि, "देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. उसके बावजूद भाजपा पार्षद को खुद धरने पर बैठना पड़ रहा है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कितने बड़े लेवल पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है."