गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे की मौत के मामले में पुलिस ने आज ताज़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने आत्महत्या की थी. पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में आज दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इससे पहले मर्डर की बात सामने आ रही थी और पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्याओं की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की थी लेकिन अब पुलिस ने बताया है कि ये सुसाइड का केस है.
मकान में डेड बॉडी मिली थी :गुरुग्राम पुलिस को 21 जनवरी को एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मकान में नवदीप नाम के शख्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. दोनों हाथों पर चोट के निशान भी थे. पुलिस की टीम ने फौरन सीन ऑफ क्राइम, FSL और फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल की जांच करवाई. मृतक के पिता ने एक लिखित शिकायत के जरिए बताया कि उनका बड़ा लड़का नवदीप अपने मकान में पत्नी और बेटी के साथ रहता था और एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी किया करता था.
पत्नी से होता था झगड़ा :पिता के मुताबिक शादी के बाद से ही उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन रहा करती थी जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके फोन करके अपने पिता, भाईयों और परिवार वालों को बुला लिया करती थी. वे आकर नवदीप के साथ झगड़ा करते थे और फिर उसकी पत्नी को ले जाया करते थे. पिता ने बताया कि उन्होंने जब 21 जनवरी को शाम करीब 4:48 मिनट पर जब अपने बेटे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फिर उन्होंने अपने भतीजे को फोन किया जो कि गुरुग्राम में ही रहता है और नवदीप के पास जाकर उससे बात कराने के लिए कहा. भतीजे ने नवदीप के घर आकर देखा तो नवदीप अपने घर पर कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. सूचना पाकर सभी दौड़े-दौड़े वहां पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी.
बॉडी का कराया पोस्टमार्टम :पुलिस टीम ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और रिपोर्ट आने के बाद मामले में मृतक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा केस में जोड़ी गई और हत्या की धाराएं हटाई गई.
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार :इसके बाद पुलिस थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए आज 2 आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राजकुमार (मृतक का ससुर) और रोहित (मृतक की पत्नी के चाचा का लड़का) के तौर पर हुई है. दोनों हिसार के रहने वाले हैं.