गुरुग्राम:दिल्ली से सट्टे गुरुग्राम में वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्पीड ब्रेकर गाड़ी और ट्रक को हवा में उछालते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह ब्रेकर बिना किसी चेतावनी या साइन बोर्ड के सड़क पर बनाए गए हैं. रात के समय इन ब्रेकर को देखना वाहन चालकों के लिए चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में तेज रफ्तार वाहन स्पीड ब्रेकर पर आते ही हवा में उछल जाते हैं. हालांकि वायरल वीडियो में वाहन चालकों ने समय रहते गाड़ी को संभाला है. लेकिन ऐसे ब्रेकर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
हवा में उछलती गाड़ियां: छोटे से इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार रात के अंधेरे में सरपट दौड़ती हुई आती है और अचानक हवा में प्लेन की तरह उछल जाती है. इसके बाद ट्रक भी उसी रफ्तार से सड़क पर गुजरते नजर आ रहा है. जिसे देखकर लगता है कि अभी ट्रक के टायर बाहर निकल जाएंगे. खतरनाक स्पीड ब्रेकर से वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है. इसकी जानकारी भी वाहन चालकों को नहीं होती है. अगर कार चालक और ट्रक चालक वाहन को समय रहते नियंत्रित न करते तो बड़ा हादसा हो सकता था.