हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कार पार्किंग विवाद पर युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन पहले कार से कुचलकर वारदात को दिया था अंजाम - gurugram parking dispute

Gurugram Parking Dispute: गुरुग्राम में कार पार्किंग विवाद में एक युवक की कार से कुचलकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में 5 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Gurugram Parking Dispute
Gurugram Parking Dispute (ईटीवी गुरुग्राम)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 1:50 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पार्किंग विवाद को लेकर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 12 मई देर रात आईटी कंपनी के मैनेजर ऋषभ जसूजा की कार से कुचलकर हत्या की थी. वारदात के बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को 5 दिन बाद गिरफ्तार किया है.

पार्किंग को लेकर हुआ बवाल: मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात सेक्टर 49 साउथ सिटी 2 इलाके की है. यहां D-112 में पीजी संचालक रंजक जसूजा और ऋषभ जसूजा अपने परिवार के साथ रहते है. रविवार रात 11 बजे कार की पार्किंग को लेकर पड़ोस में रहने वाले मनोज भारद्वाज से उनका झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज ने ऋषभ को गाड़ी से कुचल दिया. आरोपी, मृत ऋषभ को करीब 100 मीटर से ज्यादा गाड़ी से घसीटता हुआ चला गया. जिसमें ऋषभ की मौत हो गई.

गाड़ी से 100 मीटर तक घसीटा: वारदात की रात जब ऋषभ अपने परिवार के साथ गाड़ी में था. जैसे ही ऋषभ गाड़ी से उतरने लगा तो पीछे से आ रहे मनोज ने गाड़ी से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. ऋषभ ने मनोज से दो मिनट इंतजार करने के लिए कहा तो आरोपी मनोज भड़क गया और अभद्र भाषा बोलने लगा. इसके बाद मनोज ने ऋषभ और उसके भाई रजत के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज ऋषभ और उसके भाई रजत को अपनी क्रेटा कार के नीचे घसीटता हुआ 100 मीटर तक घर के बाहर से सड़क पर ले गया. वारदात में रजत गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में डेंटल क्लीनिक में लगी आग, दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने पाया काबू - Fire In Clinic In Sonipat

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में बीयर से भरा ट्रक पलटा, आवारा पशु के सामने आने से बिगड़ा ट्रक का संतुलन - Beer truck overturned in Fatehabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details