हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कड़िया गिरोह की आठ महिला सदस्य गिरफ्तार, बाजार में करती थी पर्स चोरी, सभी मध्यप्रदेश की रहने वाली - GURUGRAM KADIYA GANG

Gurugram Kadiya Gang: गुरुग्राम पुलिस ने चोरी करने के आरोप में मध्य प्रदेश के कड़िया गिरोह की आठ महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Gurugram Kadiya Gang
Gurugram Kadiya Gang (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 10:10 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-14 के बाजार में चोरी करने के आरोप में मध्य प्रदेश के कड़िया गिरोह की आठ महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ कि ये महिलाएं गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में कई चोरी की वारदातों में शामिल थीं. पुलिस ने उनके कब्जे से 3,790 रुपये नकद बरामद किए हैं.

सेक्टर-14 बाजार में पर्स चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की: गुरुग्राम के सेक्टर-14 बाजार में एक महिला का पर्स चोरी होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. महिला ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि पर्स में पैसे और जरूरी दस्तावेज थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले को सेक्टर-43 की क्राइम यूनिट को सौंपा गया.

राजीव नगर से पकड़ी गईं कड़िया गिरोह की महिलाएं: पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित राजीव नगर इलाके में छापेमारी कर आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान राधिका भनेरिया, ज्योति, गायत्री बाई, सुनीता बाई, रामकली, जूली भनेरिया, जीविका और गौरी सिसोदिया के रूप में हुई है. ये सभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं. पूछताछ में उन्होंने गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में चोरी की अन्य वारदातों को भी कबूल किया.

कड़िया गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों में देता है वारदात को अंजाम: गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं कड़िया गिरोह से जुड़ी हैं, जो मेट्रो शहरों के भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चोरी करने के लिए कुख्यात है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के 3,790 रुपये बरामद किए हैं और अन्य मामलों की जांच जारी है.

रामकली और जूली के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले: जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार महिलाओं में से रामकली पर मध्य प्रदेश में मारपीट का और जूली पर दिल्ली में चोरी का मामला दर्ज है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन महिलाओं का नेटवर्क और किन-किन शहरों तक फैला हुआ है. पूछताछ के बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- थाईलैंड में नौकरी के नाम पर ठगी: पलवल के युवक को म्यांमार में बनाया बंधक, 2 आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN THE NAME OF JOB

ये भी पढ़ें- पिता को बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था पिता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - MURDER IN REWARI

ABOUT THE AUTHOR

...view details