गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-14 के बाजार में चोरी करने के आरोप में मध्य प्रदेश के कड़िया गिरोह की आठ महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ कि ये महिलाएं गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में कई चोरी की वारदातों में शामिल थीं. पुलिस ने उनके कब्जे से 3,790 रुपये नकद बरामद किए हैं.
सेक्टर-14 बाजार में पर्स चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की: गुरुग्राम के सेक्टर-14 बाजार में एक महिला का पर्स चोरी होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. महिला ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि पर्स में पैसे और जरूरी दस्तावेज थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले को सेक्टर-43 की क्राइम यूनिट को सौंपा गया.
राजीव नगर से पकड़ी गईं कड़िया गिरोह की महिलाएं: पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित राजीव नगर इलाके में छापेमारी कर आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान राधिका भनेरिया, ज्योति, गायत्री बाई, सुनीता बाई, रामकली, जूली भनेरिया, जीविका और गौरी सिसोदिया के रूप में हुई है. ये सभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं. पूछताछ में उन्होंने गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में चोरी की अन्य वारदातों को भी कबूल किया.