हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाला बैंक का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार, गुरुग्राम साइबर पुलिस की कार्रवाई - Cyber Fraud in Gurugram - CYBER FRAUD IN GURUGRAM

शेयर मार्केट में बड़ी रकम इन्वेस्ट करने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

CYBER FRAUD IN GURUGRAM
CYBER FRAUD IN GURUGRAM (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 8:29 PM IST

गुरुग्राम: साइबर ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर एक शख्स से लगभग 25 लाख रुपयों की ठगी की थी. प्रकरण में पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दरअसल, पुलिस को साइबर मानेसर थाने में एक ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लगभग 25 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की शिकायत मिली थी. आरोपियों ने पीड़ित से अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर इतनी बड़ी रकम का फ्रॉड किया. शिकायत पर साइबर मानेसर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ जिले के जसडान मंडी गांव निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है. इस मामले 2 आरोपी हरप्रीत सिंह निवासी सैक्टर-24B जिला फतेहगढ़ साहिब व देवेंद्र सिंह निवासी गांव नोहरा जिला पटियाला (पंजाब) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.

इसे भी पढ़ें :साइबर ठगी करने वाले राजस्थान के गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार... CBI अधिकारी बनकर महिला डॉक्टर से ठगे थे 14.72 लाख - Cyber ​​fraud in Rohtak

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा : आरोपियों से पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि शिकायतकर्ता से ठगी की राशि में से 25 लाख रुपए आरोपी देवेन्द्र के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए गए थे. आरोपी आकाशदीप और हरप्रीत एक बैंक में कर्मचारी थे. आरोपियों ने देवेन्द्र का बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था, जिसके बदले आरोपी देवेन्द्र को 10 हजार रुपए, आरोपी हरप्रीत को 20 हजार रुपए मिले थे. आकाशदीप संबंधित बैंक में वर्ष 2022 से तैनात है और फिलहाल वह डिप्टी मैनेजर के पद पर है. वहीं आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details