अंबाला :लद्दाख से हरियाणा के अंबाला के लिए बुरी ख़बर आई है. हरियाणा के अंबाला का जवान गुरप्रीत सिंह लद्दाख में शहीद हो गया है. कल शहीद की डेड बॉडी को अंबाला के बराड़ा गांव लाया जाएगा.
लद्दाख में जवान शहीद :जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जवान 23 जुलाई को नदी में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. 25 जुलाई को उसकी डेड बॉडी को रिकवर किया गया है. शहीद जवान की डेड बॉडी को कल अंबाला लाया जाएगा. अंबाला के बराड़ा गांव में जवान के शहीद होने की ख़बर से मातम का माहौल है. जवान की शहादत की ख़बर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवानों के परिजनों ने बताया कि उन्हें आज भारतीय सेना के अफसरों ने फोन कर जवान की शहादत की ख़बर दी.
परिवार में छाया मातम :सेना के अफसरों की ख़बर के बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सेना के अफसरों ने बताया कि गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह ग्लेशियर से नीचे नदी में गिरा और फिर उसकी मौत हो गई. गुरप्रीत सिंह के दो बच्चे भी हैं. गुरप्रीत सिंह की पत्नी को ख़बर आने के बाद से सब दिलासा देने में लगे हुए थे लेकिन उनके आंसू लगातार गिरे जा रहे थे. ख़बर से पूरे अंबाला में मातम छा गया है.