इंदौर: गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस बौखला गई है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तहसीलदार के ट्वीट पर नाराजगी जताई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी संबंधित तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व मंत्री जयवर्धन ने जताई नाराजगी
इंदौर दौरे पर आए जयवर्धन सिंह ने कहा,"प्रियंका गांधी की देशभर में लोकप्रियता है और एक तहसीलदार द्वारा उस पर ऐसी हल्की टिप्पणी करना बहुत अफसोस की बात है. तहसीलदार गुना जिले के कुंभराज में पदस्थ हैं. हम इस मामले में बड़े स्तर पर मांग कर रहे हैं. दोषी तहसीलदार के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो. ऐसी टिप्पणी चाहे भाजपा नेता के खिलाफ हो या फिर कांग्रेस नेता के खिलाफ हो हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई होगी.''
यह था मामला
गौरतलब है कि, गुना की कुंभराज तहसील में तहसीलदार पद पर पदस्थ अमित सिंह तोमर ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ''लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती. 70 साल से हम तुम उनके चक्रव्यूह उसे बाहर नहीं आ पाए. पूरे भारत में इनके होल्डिंग लगना चाहिए.''