मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट करना शर्मनाक', जयवर्धन सिंह बोले- हमें यह स्वीकार नहीं - Jaywardhan Singh angry on tahsildar - JAYWARDHAN SINGH ANGRY ON TAHSILDAR

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. इंदौर में शनिवार को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने नाराजगी जताते हुए तहसीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा यह हम स्वीकार नहीं करेंगे.

JAYWARDHAN SINGH ANGRY ON TAHSILDAR
जयवर्धन सिंह ने तहसीलदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:04 AM IST

इंदौर: गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस बौखला गई है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तहसीलदार के ट्वीट पर नाराजगी जताई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी संबंधित तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

प्रियंका गांधी आपत्तिजनक पोस्ट मामले में कांग्रेस ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)

पूर्व मंत्री जयवर्धन ने जताई नाराजगी

इंदौर दौरे पर आए जयवर्धन सिंह ने कहा,"प्रियंका गांधी की देशभर में लोकप्रियता है और एक तहसीलदार द्वारा उस पर ऐसी हल्की टिप्पणी करना बहुत अफसोस की बात है. तहसीलदार गुना जिले के कुंभराज में पदस्थ हैं. हम इस मामले में बड़े स्तर पर मांग कर रहे हैं. दोषी तहसीलदार के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो. ऐसी टिप्पणी चाहे भाजपा नेता के खिलाफ हो या फिर कांग्रेस नेता के खिलाफ हो हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई होगी.''

यह था मामला

गौरतलब है कि, गुना की कुंभराज तहसील में तहसीलदार पद पर पदस्थ अमित सिंह तोमर ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ''लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती. 70 साल से हम तुम उनके चक्रव्यूह उसे बाहर नहीं आ पाए. पूरे भारत में इनके होल्डिंग लगना चाहिए.''

यहां पढ़ें...

गुना तहसीलदार ने प्रियंका गांधी को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस बोली-कुपोषित मानसिकता

बुलडोजर एक्शन पर प्रियंका गांधी आग बबूला, "सरकार का व्यवहार अपराधी जैसा", मोहन यादव ने दी नसीहत

तहसीलदार अमिता सिंह ने इस मामले में लिया यू टर्न

हालांकि, जब यह मामला गरमाया, तो तहसीलदार अमिता सिंह ने यू टर्न लेते हुए कहा था कि "उनका मोबाइल अन्य लोगों के पास रहता है और उन्हें इस तरह के पोस्ट की जानकारी नहीं है." कांग्रेस इस मामले में लगातार आक्रामक बनी हुई है. शनिवार को इंदौर में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details