शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने चंदेरी और पिछोर विधानसभा क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों में प्रचार किया और जनसभाएं कीं. पिछोर के सेमरी गांव में उन्होंने एक बड़े ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खुद कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ रहे. गांव-गांव में पहुंचकर महाआर्यमन ने कमल के फूल पर वोट देने की अपील लोगों से की.
सिंधिया का पूरा परिवार मैदान में उतरा
उल्लेखनीय है गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पिछली बार शिकस्त खाने के बाद सिंधिया काफी संभल-संभलकर चल रहे हैं. सिंधिया इस बार कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते हैं. प्रचार-प्रचार में सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी जुटी हैं. उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. बीते एक हफ्ते से मां-बेटे की जोड़ी गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रहे हैं. महाआर्यमन ने इलाके में कई युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से वार्तालाप किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |