गुना।शहर के बूढ़े बालाजी स्थित मुक्तिधाम से एक ही दिन में दो महिलाओं की अस्थियां और राख चोरी हो गईं. बीते एक माह में मुक्तिधाम से अस्थियां और राख चोरी होने का यह चौथा मामला है. इन घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और मुक्तिधाम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठने लगी है. शिवपुरी निवासी दुर्जनलाल गुप्ता की पत्नी कमलाबाई गुप्ता और बूढ़े बालाजी निवासी फूलचंद जाटव की माताजी रामकली बाई के निधन बाद उनका अंतिम संस्कार बूढ़े बालाजी स्थित मुक्तिधाम में किया गया था.
पीड़ित परिजनों में रोष :दोनों परिवार और उनके रिश्तेदार उठावनी की रस्म अदा करने के लिए शुक्रवार को अस्थि संचय करने मुक्तिधाम पहुंचे. लेकिन अस्थि संचय करने के दौरान परिजन यह देखकर हैरान रह गए कि मृत देह की अधिकांश अस्थियां और राख अंतिम संस्कार किए जाने वाली जगह से गायब थीं. फूलचंद जाटव के परिजनों ने बताया कि रामकली बाई का अंतिम संस्कार करने के दौरान 4 क्विंटल लकड़ी और 100 कंडों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन मौके पर थोड़ी-बहुत ही राख उपलब्ध हो सकी.