मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना में मुक्तिधाम से कौन चोरी कर रहा अस्थियां, एक माह में चौथी घटना, तंत्र-मंत्र की आशंका - मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी

मध्यप्रदेश के गुना के मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी हो रही हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों में नाराजगी है. गुना में यह चौथा मामला है जब मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी हुईं. यहां तक कि मुक्तिधाम से राख भी गायब हो रही है. Guna stealing ashes Muktidham

Guna stealing ashes Muktidham
गुना में मुक्तिधाम से कौन चोरी कर रहा अस्थियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 1:28 PM IST

गुना में मुक्तिधाम से कौन चोरी कर रहा अस्थियां

गुना।शहर के बूढ़े बालाजी स्थित मुक्तिधाम से एक ही दिन में दो महिलाओं की अस्थियां और राख चोरी हो गईं. बीते एक माह में मुक्तिधाम से अस्थियां और राख चोरी होने का यह चौथा मामला है. इन घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और मुक्तिधाम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठने लगी है. शिवपुरी निवासी दुर्जनलाल गुप्ता की पत्नी कमलाबाई गुप्ता और बूढ़े बालाजी निवासी फूलचंद जाटव की माताजी रामकली बाई के निधन बाद उनका अंतिम संस्कार बूढ़े बालाजी स्थित मुक्तिधाम में किया गया था.

पीड़ित परिजनों में रोष :दोनों परिवार और उनके रिश्तेदार उठावनी की रस्म अदा करने के लिए शुक्रवार को अस्थि संचय करने मुक्तिधाम पहुंचे. लेकिन अस्थि संचय करने के दौरान परिजन यह देखकर हैरान रह गए कि मृत देह की अधिकांश अस्थियां और राख अंतिम संस्कार किए जाने वाली जगह से गायब थीं. फूलचंद जाटव के परिजनों ने बताया कि रामकली बाई का अंतिम संस्कार करने के दौरान 4 क्विंटल लकड़ी और 100 कंडों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन मौके पर थोड़ी-बहुत ही राख उपलब्ध हो सकी.

ये खबरें भी पढ़ें...

चौकीदार तैनात करेगी नगरपालिका :दोनों ही महिलाओं के परिजनों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. गौरतलब है कि मुक्तिधाम परिसर से सिर्फ मृत महिलाओं की राख और अस्थ्यिां गायब हो गई रही हैं. जानकार इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने नगरपालिका सीएमओ को भी अवगत कराया है. अब नगरपालिका द्वारा मुक्तिधाम में अस्थाई रूप से एक चौकीदार तैनात करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details