गुना :ये घटना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा की है. यहां एक युवक ने अपने पिता की बर्बरता के साथ हत्या कर दी. जब पुलिस ने इस हत्याकांड में जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक के पिता का बस इतना कसूर था कि उसने अपने बेटे के मांगने पर उसे अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती लाकर नहीं दी थी. हालांकि, इस मामले में हत्यारे को मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है.
देर रात पिता के सिर पर किए कई वार
पुलिस के मुताबिक गुना जिले के ख्यावदा गांव में रहने वाले बब्लू सहरिया ने अपने पिता कल्लू सहरिया (46) से अगरबत्ती लाने के लिए कहा था, बब्लू का पिता कल्लू अगरबत्ती लेकर भी आ गया लेकिन उसकी क्वालिटी युवक को पसंद नहीं आई. कथित तौर पर ये देख बब्लू सहरिया के सिर पर खून सवार हो गया और उसने घर में सो रहे अपने पिता कल्लू सहरिया के सिर और पैरों पर कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया.