मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध की दुनिया में हलचल मच गई. फिलहाल पुलिस, गिरफ्तार किये गये अपराधियों से कहां-कहां हथियार सप्लाय किया है, उसकी जानकारी ले रही है. डीएसपी अभिषेक ने मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.
कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम बनायी गयी. बताए गए स्थान पर संयुक्त छापेमारी के लिए घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों को पुलिस को आने की भनक लग गयी. पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.